जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम राइज स्कूलों (CM Rise School) के टीचर्स की चुनाव में ड्यूटी (Election Duty) नहीं लगेगी और न ही यहां पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. कहा जा रहा है कि यह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, इसलिए सीएम राईज स्कूलों के स्टाफ को चुनाव कार्य से अलग कर दिया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं.


क्या कहा गया है सरकार की ओर से जारी आदेश में


मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 370 सीएम राइज स्कूलों के शिक्षक, प्रिंसिपल्स और वाइस प्रिंसिपल समेत अन्य स्टाफ की ड्यूटी नगरीय निकाय चुनाव में नहीं लगाई जाएगी. सीएम राईज स्कूल की बिल्डिंग में पोलिंग बूथ भी नहीं बनाया जाएगा.


स्कूल के एसेट्स का भी नहीं होगा इस्तेमाल


प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को जारी आदेश में कहा गया है कि बहुत ही विशेष परिस्थिति में ही इन स्कूलों के एसेट्स का उपयोग करना होगा,लेकिन इसके लिए भी आयुक्त लोक शिक्षण से विशेष अनुमति लेनी होगी. आदेश में यह भी जिक्र है कि इन स्कूलों में 13 जून से सत्र शुरू हो रहा है और इसकी तैयारियां की जा रही हैं. इसलिए यहां के स्टाफ को चुनाव कार्य से मुक्त रखा जाए. आदेश में यह कहा गया है कि विकल्प उपलब्ध नहीं होने पर और जरूरत पड़ने पर सिर्फ मतदान के लिए ड्यूटी लगाई जाए. चुनाव से जुड़े अन्य कामों मास्टर ट्रेनर, कंट्रोल रूम, जिला निर्वाचन कार्यालय में अटेचमेंट और मतगणना यानी काउंटिंग में स्टाफ की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी.


यह भी पढ़ें


MP News: राज्यपाल ने दिया आदेश, दया याचिकाओं का फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो निराकरण, किसी को एक दिन भी अतिरिक्त जेल में न रहना पड़े


Ujjain News: शिप्रा नदी में तीन लोगों की डूबने से हुई मौत के बाद प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम, कलेक्टर ने जारी किया यह आदेश