MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हर साल आधा दर्जन बदमाश जेल वार्ड से फरार हो जाते हैं. इसके बावजूद अभी तक सुरक्षा इंतजाम में बदलाव नहीं किया गया है. एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया है. राजगढ़ (Rajgarh) में हत्या और लूट का कुख्यात अपराधी बीमारी का बहाना बनाकर जेल वार्ड से हथकड़ी सहित फरार हो गया. जेल प्रशासन की लापरवाही का खमियाजा पूरे पुलिस प्रशासन को भुगतना पड़ रहा है. राजगढ़ थाना प्रभारी उमेश यादव ने बताया कि करीब 3 महीने पहले भोजपुर (Bhojpur) थानाक्षेत्र में ख्वाजू खां को लूट और हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था. उस पर लूटपाट के बाद एक महिला की हत्या का आरोप है.   


 हथकड़ी सहित जेल से फरार हुआ आरोपी


पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. ख्वाजू ने बीमारी का बहाना बनाया, इसके बाद उसे जेल वार्ड में भर्ती कर दिया गया. मौका पाकर अस्पताल के जेल वार्ड के बाथरूम की खिड़की का रोशनदान तोड़कर आरोपी हथकड़ी सहित फरार हो गया. आरोपी की तलाश में सभी स्थानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में पुलिस कप्तान ने जांच के आदेश दिए हैं. जेल वार्ड में तैनात पुलिसकर्मियों पर विभागीय जांच बैठा दी गई है.


बीमार कैदियों को जेल वार्ड में कराया जाता है भर्ती


मध्य प्रदेश की जेलों में जो बंदी ज्यादा बीमार हो जाते हैं. उन्हें अस्पताल के जेल वार्ड में दाखिल कराया जाता है. अस्पताल का जेल वार्ड तो बीमार बंदियों के लिए बनाया गया है. लेकिन इसमें कई रसूखदार लोग भी जेल की सजा से बचने के लिए पहुंच जाते हैं. जेल वार्ड के माध्यम से बंदी अपने परिचितों से लगातार संपर्क में रहते हैं. जेल में बंदियों और परिजनों के बीच मिलने का समय निर्धारित होता है, मगर जेल वार्ड में कभी भी जाकर मुलाकात की जा सकती है. इसके अलावा जेल वार्ड में बाहर का खानपान भी पहुंच जाता है. इसलिए रसूखदार बंदियों के लिए जेल वार्ड किसी आरामगाह से कम नहीं होता है. 


यह भी पढ़े-


MP Crime News: जादू-टोना के संदेह में 3 की हत्या, महिला का सिर काटकर एक किमी दूर ले जाकर पेड़ पर लटकाया था, दो गिरफ्तार


Indore News: 13 करोड़ के विकास कार्यों का सीएम शिवराज ने किया वर्चुअल शुभारंभ, MLA आकाश विजयवर्गीय रहे मौजूद