(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sawan 2022 Special: इंदौर सेंट्रल जेल में कैदियों ने किया रुद्राभिषेक, भजनसंध्या में झूमे कैदी
MP News : इंदौर सेंट्रल जेल में इस कार्यक्रम का आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से किया गया था. कार्यक्रम में श्रीश्री रविशंकर के शिष्य स्वामी प्रवीण जी ने कैदियों के साथ मिलकर शिव रूद्र पूजा की.
इंदौर: देश भर में जहां सावन माह (Sawan Month )के आते ही भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना और अभिषेक का दौर जारी है. पूरे भारत में सावन माह काफी धूमधाम से मनाया जाता है. भोले कि भक्ति में जहां भक्त भगवान शिव को याद कर उनके दर्शन और पूजा अर्चना करते हैं. इसी के तहत इंदौर सेंट्रल जेल (Indore Central Jail) में बंद कैदी बंधुओं द्वारा शिव रूद्र पूजा अभिषेक का आयोजन किया. इसमें जेल अधीक्षक सहित तमाम कैदी और जेल के अधिकारी शामिल हुए.
भजनों पर झूमे कैदी
इंदौर सेंट्रल जेल में इस कार्यक्रम का आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से किया गया था. इस कार्यक्रम में श्रीश्री रविशंकर के शिष्य स्वामी प्रवीण जी ने कैदियों के साथ मिलकर शिव रूद्र पूजा की. इसमें रुद्राभिषेक के साथ-साथ विशेष भजन संध्या का भी आयोजन हुआ. इसमे कैदी भाइयों ने भी भजन गाकर व भजन पर झूमते हुए भगवान शिव की आराधना-पूजा की.
कैदियों ने क्या क्या किया
जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि सावन के मौके पर कैदी बंदी भाइयों में उत्साह था कि वो भी शिव भक्ति का आनन्द लें. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग के साथ मिलकर किया गया था. कैदियों ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया. विनोद उर्फ राजू नाम के एक कैदी ने ने बताया कि जब वह पैरोल पर गया था तो उसने एक बाबा की भक्ति पर एक गाना लिखा था. उसे उसने अपने यूट्यूब पर भी भक्तों के लिए अपलोड किया है. उसके गाने पर भी कैदी जमकर झूमे.
यह भी पढ़ें