Jabalpur: जबलपुर में MBA छात्रा को गोली मारने वाले प्रियांश से BJP ने झाड़ा पल्ला, कहा- 'हमसे नहीं है कोई नाता'
MP News: मध्य प्रदेश बीजेपी ने प्रियांश विश्वकर्मा को लेकर प्रेस रिलीज जारी किया है. बीजेपी का कहना है कि जिस व्यक्ति ने जबलपुर में एक दफ्तर के अंदर फायरिंग की है वह उसका सदस्य नहीं है.
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) शहर में एमबीए स्टूडेंट को गोली मारने वाले आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा (Priyansh Vishwakarma) से बीजेपी ने अपना पल्ला झाड़ लिया है. बीजेपी (BJP) ने कहा है कि प्रियांश न तो पार्टी में किसी पद पर है और न ही उसने प्राथमिक सदस्यता ली है. वहीं, घायल छात्रा ने अपने बयान में कहा है कि उसे प्रियांश ने ही गोली मारी है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
बीजेपी के तथाकथित नेता प्रियांश विश्वकर्मा के दफ़्तर में शुक्रवार को हुए गोलीकांड में घायल छात्रा देविका ठाकुर का वीडियो बयान सामने आया है. पूछताछ में देविका ने बताया कि उसे प्रियांश ने गोली मारी है. गोली मारने की वजह का खुलासा युवती ने नहीं किया है जिससे इस मामले में रहस्य गहराता जा रहा है. हालांकि,घायल युवती की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है. देविका को घायल हालात में एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाकर आरोपी प्रियांश फ़रार हो गया था.
बीजेपी ने प्रेस रिलीज कर दी सफाई
उधर, बीजेपी नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया है कि हाल ही में गोलीकांड में संदिग्ध गंगानगर निवासी प्रियांश विश्वकर्मा भारतीय जनता पार्टी के किसी भी पद में नहीं है. साहू ने कहा विभिन्न मीडिया माध्यमों में प्रियांश विश्वकर्मा को बीजेपी नेता कहा जा रहा है,जबकि वह न ही पार्टी का सदस्य है और न ही किसी भी पद पर है. साहू ने आगे कहा कि जो घटना हुई है,उसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. इस तरह की घटना में यदि कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ निश्चित ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि अपने सोशल मीडिया एकाउंट में प्रियांश ने कई बीजेपी नेताओं के साथ अपने वीडियो और फोटो डाल रखे हैं.
सीसीटीवी की डीवीआर लेकर भागा आरोपी
वहीं, इस मामले में शनिवार की शाम को सीएसपी प्रतिष्ठा राठौर ने बताया कि आरोपी प्रियांश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है.उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं. सीएसपी राठौर ने पुष्टि की है कि आरोपी प्रियांश अपने दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर लेकर भागा है. उसकी कार पड़ोस के नरसिंहपुर जिले के सुआतला थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली है. फिलहाल आरोपी का मोबाइल बंद आ रहा है लेकिन उसकी तलाश में पुलिस कई जगह छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- MP Assembly Election: बीजेपी के लिए मुसीबत बनी भोपाल की ये विधानसभा सीट, जानिए- क्या है यहां का सियासी समीकरण?