Indore Latest News: भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से पहले इंदौर (Indore) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का विरोध करते हुए हिंदूवादी संगठनों ने उनका पुतला फूंक (Effigy Burning) कर नारेबाजी की. दरअसल 27 नवंबर को खंडवा महू से चलकर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इंदौर में प्रवेश करने जा रही है, लेकिन यात्रा से पहले ही इंदौर में इसका विरोध शुरू हो गया है. शनिवार दोपहर को इंदौर की हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने राजवाड़ा पर राहुल गांधी का पुतला फूंककर हिंदुस्तान जिंदाबाद और राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए.


यह भारत जोड़ो नहीं भारत तोड़ो यात्रा है


हिंदू महासभा के जितेंद्र ठाकुर ने इस विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि राहुल गांधी इस यात्रा में लगातार हिन्दू विरोधी कार्य कर रहे हैं. हिंदुओं का धर्मांतरण करने वाले पादरियों से मुलाकात की जा रही है और यात्रा में देशद्रोही भी दिख रहे हैं. राहुल गांधी की यह यात्रा भारत जोड़ो नहीं भारत तोड़ो यात्रा है. 


इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा पर लगाई जाए रोक
उन्होंने कहा कि कल इस यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, इसके अलावा यात्रा में राहुल गांधी ने वीर सावरकर को लेकर जो बयान दिया ये दर्शाता है कि  यह यात्रा देश विरोधी और हिंदू विरोधी बनती जा रही है. इसी बात को लेकर हिन्दू महासभा द्वारा राहुल गांधी का पुतला जला कर विरोध किया गया है. वहीं हिन्दू महासभा ने शासन प्रशासन से मांग की कि राहुल गांधी के भाषण और इन्दौर यात्रा पर रोक लगाई जाए.


बेरोजगार महापंचायत में शामिल हो सकते हैं राहुल
इंदौर में 27 नवंबर को नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन द्वारा बेरोजगार महापंचायत बुलाया गया है. राहुल गांधी द्वारा इस महापंचायत में शामिल होने का आश्वासन दिया गया है. दरअसल, नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन द्वारा प्रदेशभर के युवाओं से अपील की जा रही है कि वे इंदौर में होने वाली इस बेरोजगार महापंचायत में शामिल होने के लिए 27 नवंबर को जरूर आएं. पदाधिकारियों द्वारा दावा किया जा रहा है कि इस बेरोजगार महापंचायत में दस हजार से ज्यादा बेरोजगार युवा शामिल होने का अनुमान है.


इसे भी पढ़ें:


MP Politics: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर विवाद, जयराम रमेश ने कहा- बीजेपी को देंगे करारा जवाब