Rahul Gandhi in MP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' मंगलवार सुबह उज्जैन शहर पहुंचेगी. उज्जैन में यात्रा की आगवानी मंगल कलश लिए और तिरंगा साड़ी पहने महिलाएं करेंगी. इसके बाद राहुल गांधी आचार्य प्रज्ञा सागर महाराज से आशीर्वाद लेकर महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. राहुल गांधी शाम चार बजे आगर रोड स्थित सामाजिक न्याय परिसर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. भारत जोड़ो यात्रा ने सोमवार रात सांवेर में रात्रि विश्राम किया था. वहां से यह निनोरा के लिए रवाना हो चुकी है.
कैसे होगा भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत
उज्जैन में भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत के यहां खास इंतजाम किए गए हैं. यात्रा मार्ग को राहुल गांधी के कट आउट और होर्डिंग, पोस्टर से सजाया गया है. जहां राहुल की जनसभा होनी है, वहां तीन मंच बनाए गए हैं. इनमें से एक मंच पर राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, दिग्विजय सिंह और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी होंगे. दूसरे मंच पर कन्याकुमारी से श्रीनगर तक की 3570 किलोमीटर लंबी यात्रा में शामिल 119 पदयात्री बैठेंगे और तीसरे मंच पर प्रदेश और स्थानीय नेताओं को जगह दी जाएगी.
जनसभा स्थल पर मंच के सामने खुले मैदान पर बैरिकेडिंग कर लोगों के बैठने के लिए 65 हजार कुर्सियां रखी गई हैं. भारत जोड़ो यात्रा का पहला पड़ाव निनोरा स्थित एक स्कूल है. इस स्कूल को 30 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. स्वस्ती वाचन के लिए 100 बटुकों को आमंत्रित किया गया है. लोकगायक भी बुलाए गए हैं. भारत जोड़ो यात्रा के लिए यहां दोपहर के खाने की व्यवस्था की गई है.
मंगल कलश लिए महिलाएं करेंगी स्वागत
मंगल कलश के साथ तिरंगा साड़ियां पहने डेढ हजार महिलाएं भारत जोड़ो यात्रा के यात्रियों का स्वागत-अभिनंदन करेंगी. जनसभा स्थल पर राहुल गांधी को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की संगमरमर से बनी ढाई फीट ऊंची प्रतिमा उपहार के रूप में दी जाएगी. कांग्रेस की योजना 2024 तक इसी तरह की प्रतिमा प्रत्येक कांग्रेस कार्यालय में स्थापित करने की है. राहुल गांधी को दी जाने वाली प्रतिमा भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में लगाई जाएगी.
इससे पहले राहुल गांधी 2018 में उज्जैन आए थे. उस समय उन्होंने कांग्रेस में रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. पूजा-पाठ के बाद उन्होंने दशहरा मैदान पर एक चुनावी सभा को संबोधित किया था.
ये भी पढ़ें