इंदौर: पुलिस की क्राइम ब्रांच (Indore Police Crime Branch) एडवाइजरी के नाम कंपनी खोलकर धोखाधड़ी करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके बाद भी लोगों को पैसा डबल करने का लालच देकर ठगने का काम बदस्तूर जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार रात क्राइम ब्रांच ने शेयर ट्रेडिंग (Share Trading) कंपनी पर छापामार कार्रवाई करते हुए युवक-युवतियों को पकड़ा है. ये लोग शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट कराने के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे और उनको दोगुना मुनाफा देने का लालच देते थे. 


किसकी शिकायत पर पुलिस ने की यह कार्रवाई


इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच से असम निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता का कहना था कि इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में बीएमएस ट्रेडिंग कंपनी के नाम से कंपनी संचालित हो रही है. यह कंपनी शेयर ट्रेडिंग के नाम पर पैसा इनवेस्ट कराती है. शिकायतकर्ता का आरोप था कि पैसा इनवेस्ट करवाने के बाद ये लोग अपना नंबर बंद कर लेते थे. 


पुलिस का क्या कहना है


इस शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने टॉवर चौराहे के पास बिल्डिंग में दबिश दी. पुलिस ने वहां से कॉल सेंटर में काम करने वाले 4 पुरुषों और 2 महिलाओं को धर दबोचा. पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साइबर क्राइम के एसीपी निमेष देशमुख ने बताया कि असम के फरियादी के साथ इन्होंने 56 हजार  रुपये की धोखाधड़ी की थी. उसी शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है.


यह भी पढ़ें


Petrol-Diesel Price Today: एक महीने से नहीं घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें- आज दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में किस रेट पर मिलेंगे तेल


MP Local Body Election: दिग्विजय सिंह का आरोप- 'बीजेपी ने आपराधिक पृष्ठभूमि वालों को दिया टिकट'