(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: कार बाइक की तरह मध्य प्रदेश के इस जिले में बिक रहे हैं रेल इंजन, जानें पूरी खबर
मध्य प्रदेश के शहर जबलपुर में पश्चिम मध्य रेल जोन के दर्जनों इंजन बिकने के लिए डिस्प्ले पर खड़े हैं. बात हैरान करने वाली है लेकिन है बेहद दिलचस्प.
Rail Engine on Sale: अभी तक आपने कार, बाइक या घर फॉर सेल जैसी खबरें सुनी होगी लेकिन क्या कभी आपने रेलवे का इंजन फॉर सेल जैसी खबर सुनी है. बेशक नहीं सुनी होगी लेकिन मध्य प्रदेश के शहर जबलपुर में पश्चिम मध्य रेल जोन के दर्जनों इंजन बिकने के लिए डिस्प्ले पर खड़े हैं. बात हैरान करने वाली है लेकिन है बेहद दिलचस्प.
जबलपुर में बिक रहा है रेलवे का इंजन
अगर आप भी रेलवे का इंजन खरीदना चाहते हैं तो आपको मध्य प्रदेश के शहर जबलपुर आना होगा क्योंकि यहां पश्चिम मध्य रेल जोन अपने दर्जनों इंजनों को बेचने की कवायद में जुटा हुआ है. अब तक पश्चिम मध्य रेल जोन 28 रेल इंजन बेच चुका है और 2 दर्जन से अधिक रेल डीजल इंजन बिकने के लिए डिस्प्ले पर खड़े हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर रेलवे को ऐसी क्या मुसीबत आन पड़ी कि वह अपनी संपत्ति को बेच रहा है ,तो हैरान मत होइए क्योंकि इसके पीछे एक अच्छी वजह है. दरअसल पश्चिम मध्य रेल जोन देशभर में पहला ऐसा ज़ोन बना है जो पूर्ण रूप से विद्युतीकरण यानी इलेक्ट्रीफाइड हो गया है. यही वजह है कि अब वह अपने सभी डीजल लोकोमोटिव या रेल इंजनों को बेच रहा है.
पहले भी बिक चुके हैं रेलवे इंजन
पश्चिम मध्य रेल ज़ोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल जयपुरियार बताते हैं कि अब तक 28 डीजल इंजनों को बेच दिया गया है. इनमें दो डीजल इंजन सर्विसेबल यानी उपयोग करने की हालत में थे जिन्हें 5 करोड़ 78 लाख रुपए की कीमत पर बेचा गया. इसके अलावा 26 ऐसे डीजल इंजन जो खराब हो चुके हैं यानी अनुपयोगी थे, उन्हें स्क्रैप पॉलिसी के तहत बेच दिया गया. जिनसे 27 करोड़ की आय पश्चिम मध्य रेल ज़ोन को हुई है.
यह भी पढ़ें:
Dewas News: पुलिस ने 10 लाख के गुम हुए मोबाइल उनके मालिकों तक पहुंचाया, लोगों ने किया धन्यवाद
MP News: मुर्गी ने खाना जूठा किया तो लड़ पड़ी देवरानी-जेठानी, देवर और उसकी पत्नी ने खाया जहर