MP News: मध्य प्रदेश में चलती ट्रेन के एसी कोच में एक रेल कर्मचारी के पेशाब करने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर डिवीजन की इस घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दोषी कर्मचारी की पहचान भी कर ली गई है. घटना 9 अगस्त की है, जब रेल कर्मचारी दिल्ली में हो रहे आंदोलन में हिस्सा लेने जा रहा था. 


बताया जाता है कि बीते 9 अगस्त की रात जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच (बी-6) में यह पेशबकाण्ड हुआ था. जबलपुर से निजामुद्दीन के रास्ते में जब सभी यात्री सो रहे थे, उस वक्त रेल कर्मचारी दशरथ कुमार ने सीट में पेशाब कर दिया. इस दौरान मौजूद कुछ दूसरे रेल कर्मचारियों ने इसका वीडियो बना लिया. बताया जाता है कि यह कर्मचारी जबलपुर रेल मंडल के मैकेनिकल विभाग में आफिस सुपरिंटेंडेंट के पद पर कार्यरत है. 


यहां बताते चलें कि 10 अगस्त को दिल्ली में न्यू पेंशन स्कीम को लेकर हो रहे राष्ट्रव्यापी आंदोलन में शामिल होने के लिए रेल कर्मचारी भी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से जा रहे थे. सोमवार को रेल प्रशासन को जैसे ही इस बेशर्मी भरी घटना का वीडियो वायरल हुआ तो उसने इसे गंभीरता से लिया.घटना की गंभीरता को देखते हुए कर्मचारी की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दे दिए गये हैं. 


सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक घटना जबलपुर रेल मंडल की है. रेल प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लिया है. दोषी कर्मचारी के खिलाफ तैयारी की जा रही है. वही, जबलपुर रेल मंडल के एक आला अधिकारी ने बताया कि दोषी कर्मचारी की पहचान कर ली गई है.उसको चार्जशीट देकर कार्यवाही की जा रही है.


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: शिवराज सरकार की घोषणाओं के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, जानें- क्या कहा?