जबलपुर: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRD) की ओर से आयोजित होने वाले नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद (Ahmedabad) के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन (Examination Special Train) चलाई जा रही है. इस ट्रेन में आरक्षित और अनारक्षित श्रेणी के कुल 17 डिब्बे लगाए जाएंगे. इन दो शहरों के अलावा भी कई अन्य शहरों के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी.


कहां कहां के लिए ट्रेन चला रहा है रेलवे


यहां बता दे कि रेल प्रशासन ने पूर्व में विशाखापट्टनम-जबलपुर, रीवा-राजकोट, भोपाल-दुर्ग, जबलपुर-नांदेड़ और जबलपुर-अहमदाबाद के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया था. अब परीक्षार्थियों की सुविधा और जरूरत को ध्यान में रखते हुए जबलपुर-अहमदाबाद-जबलपुर के बीच एक और परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन जबलपुर और अहमदाबाद दोनों दिशाओं में 1-1 ट्रिप चलाई जाएगी.


जबलपुर-अहमदाबाद परीक्षा स्पेशल ट्रेन कहां-कहां रुकेगी


गाड़ी संख्या 01703 जबलपुर से 14 जून (मंगलवार) को रात्रि 23:50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन कटनी मुड़वारा 01:05 बजे, दमोह 02:30 बजे, सागर 03:45 बजे, बीना 05:05 बजे, विदिशा 06:25 बजे, संत हिरदाराम नगर 08:38 बजे,उज्जैन 11:40 बजे, रतलाम 14:35 बजे, छायापुरी 17:57 बजे, आनन्द 18:35 बजे और अहमदाबाद 20:10 बजे पहुंचेगी.


जबलपुर-अहमदाबाद परीक्षा स्पेशल ट्रेन वापसी में कहां कब पहुंचेगी


इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01704 अहमदाबाद से 17 जून (शुक्रवार) को शाम 19:30 बजे प्रस्थान करके आनन्द  22:01 बजे, छायापुरी 23:00 बजे पहुँचकर अगले दिन रतलाम 02:35 बजे, उज्जैन 04:30 बजे,संत हिरदाराम नगर 07:28 बजे, विदिशा 08:41 बजे, बीना स्टेशन 10:10 बजे, सागर 11:35 बजे, दमोह 13:00 बजे, कटनी मुड़वारा 14:50 बजे और 16:30 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी.


यह भी पढ़ें 


Sagar News: चचेरी बहन की मौत को बर्दाश्त नहीं कर पाया भाई, चिता में कूदकर दे दी जान


Bhind News: पत्नी को सरपंच चुनाव में दहशत फैलाकर जिताने के लिए लाए थे हथियार, पति समेत चार गिरफ्तार