(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में हवा आंधी के साथ बारिश ने दी दस्तक, भीषण गर्मी से मिली लोगों को राहत
Madhya Pradesh में बारिश ने दस्तक दे दी है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश शुरु हो गई है.बारिश के बाद लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है.
MP Weather Update: तेज गर्मी की तपिश से जहां आम जन परेशान हो गए थे. वहीं अब लोगों को राहत मिली है. दरअसल, मध्यप्रदेश में बारिश ने दस्तक दे दी है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश शुरु हो गई है. बारिश के चलते मौसम में भी ठंडक आ गई है. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समय मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश का दौर जारी है. मानसून एक्टिवेट है जिसके चलते रोजना सात से आठ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बारिश शुरु हो गई है.
विदिशा सिरोज गंजबासौदा. सीहोर इछावर नसरुल्लागंज में शुक्रवार को दस मिनट तेज बारिश हो गई है. राहत भरी बात बस यही है कि बारिश के एक्टिव होने के कारण गर्मी का असर खत्म हो गया है. किसानों ने भी खेतों में बोनी करना शुरु कर दी है.
बारिश से मिली लोगों को राहत
मौसम वैज्ञानिक एमएस तोमर ने बताया कि एक पश्चिमी विपक्ष उत्तर पाकिस्तान और उससे उत्तर भारत पर सक्रिय है. छह सिस्टम सक्रिय होने से मध्य प्रदेश में बारिश का दौर शुरु हो गया है. इसी कारण कई जिलों में बारिश ने दस्तक दे दी है. प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी है प्रदेश के पूर्वी जिलों में लगातार बारिश हो रही है. शुक्रवार शाम के समय सीहोर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, होशंगाबाद रायसेन में बारिश दर्ज की गई है.
बारिश के कारण इन शहरों में पिछले 24 घंटों में ढाई डिग्री तक तापमान में गिरावट आई है. उमस और गर्मी से बेहाल लोगों को बारिश ने राहत दी है. वहीं कई जिलों में आधा इंच वर्षा रिकॉर्ड की गई है. सीहोर जिलें में 1 जून से 17 जून तक 13मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है पिछले वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 121.0मिलीमीटर थी.
यह भी पढ़ें:
MP Panchayat Chunav 2022: बुधनी विधानसभा फिर सुर्खियों में, बकरी चराने वाली महिला बनीं सरपंच