MP Crops Spoilt: तेज बारिश से फसलों को हुआ भारी नुकसान, कृषि मंत्री बोले- 'नुकसान का सर्वे कर दिया जाएगा मुआवजा'
मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा आंधी, बारिश और ओले गिरने से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि फसलों का आंकलन कर किसानों को तत्काल राहत दी जाएगी.
![MP Crops Spoilt: तेज बारिश से फसलों को हुआ भारी नुकसान, कृषि मंत्री बोले- 'नुकसान का सर्वे कर दिया जाएगा मुआवजा' MP News Rainfall hailstorm spoilt crops kamal patel announced for compensation to farmers ann MP Crops Spoilt: तेज बारिश से फसलों को हुआ भारी नुकसान, कृषि मंत्री बोले- 'नुकसान का सर्वे कर दिया जाएगा मुआवजा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/58ba1cea048fa331624abec83da789d01678170505652646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Crops Spoilt: मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा आंधी, बारिश और ओले गिरने की वजह से किसानों की फसलें खेतों में ही आड़ी हो गई है. किसान संकट में है, ऐसे में मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों को आश्वासन दिया है कि किसान की क्षति सरकार की क्षति है, चिंता करने की जरुरत नहीं है. नुकसान का सर्वे कर, आंकलन कर किसानों की छति पूर्ति कराई जाएगी, इसके लिए बीमा कंपनी को भी निर्देशित कर दिया गया है.
मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश-ओले गिरने से फसलें आड़ी हुई हैं. किसान भाईयों को चिंता करने की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में सरकार काम कर रही है. यह किसानों की ही सरकार है.
बेमौसम बरसात से किसानों को भारी नुकसान
कृषि मंत्री ने कहा कि हमने सभी कलेक्टरों को जहां-जहां बारिश हुई है उन्हें निर्देशित कर दिया कि तत्काल एक टीम बनाई जाए कृषि और राजस्व विभाग की और बीमा कंपनी को भी निर्देशित कर दिया है कि वीडियो ग्राफी कराकर एक-एक किसान की फसल का आंकलन करें और तत्काल राहत देने का काम किया जाएगा. बता दें कि एक दिन पहले यानि सोमवार को हुई बेमौसम बरसात से राज्य के आधा दर्जन से अधिक जिलों में किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. किसानों की फसलें खेतों में ही आड़ी हो गई है.
तबाह हुई फसलों पर शुरू हुई सियासत
ऐसे में प्रदेश के मंदसौर, रतलाम, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, भोपाल सहित अनेक जिलों में हवा आंधी, बारिश और ओलों ने नुकसान पहुंचाया है. इधर मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. वहीं भारी बारिश से तबाह हुई किसानों की फसल पर मध्य प्रदेश में सियासत भी शुरु हो गई है. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने फसलों के नुकसान का सर्वे कर उचित मुआवजे की मांग की है.
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सर्वे कराने की बात कही है. इधर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा कि यह सरकार किसानों की सरकार है, किसानों का नुकसान सरकार का नुकसान है. सर्वे शुरु करा दिया गया है, पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Holi 2023: होली पर तरह-तरह की पिचाकिरियों से सजे बाजार, जमकर बिक रहे हैं पीएम मोदी, सीएम केजरीवाल,राहुल के मुखौटे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)