CM Shivraj Singh Chouhan on Raisen Clash: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) पहुंचे, जहां उन्होंने शुक्रवार की रात में रायसेन (Raisen) जिले की खमरिया (Khamariya) ग्राम के पास हुई दो गुटों में मारपीट में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह घटना दुखद है. अपराधियों को किसी भी स्थिति में नहीं छोड़ा जाएगा. मुख्यमंत्री ने घायलों के बेहतर से बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए हैं.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मृतक राजू आदिवासी के परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. वहीं गंभीर घायल हरि सिंह और रामजी भाई को 2-2 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. घायल नरेन्द्र की आंख में चोट है, इन्हें भी 2 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य घायलों को भी 50-50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने सभी घायलों की स्वास्थ्य जांच और पूरे इलाज के निर्देश दिए हैं.



दोषियों के खिलाफ की जाएगी कठोरतम कार्रवाई: सीएम


इतना ही नहीं सीएम ने हमीदिया अस्पताल में मौजूद घायल व्यक्तियों के परिजन से भी मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि इस घटना में घायल उनके परिजन का बेहतर से बेहतर इलाज हो रहा है. दोषियों के खिलाफ भी कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी से कहा कि भयग्रस्त होने की आवश्यकता नहीं है. स्थानीय प्रशासन और शासन आपके साथ है. गौरतलब है कि रायसेन जिले के सिलवानी के चंदपुरा खमरिया ग्राम में कल देर रात दो समुदायों में संघर्ष हुआ था. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से गोली चलाई गई थी, जिसमें 1 की मौत हो गई. वहीं दोनों पक्षों के दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं. वाहनों के साथ-साथ मकानों में आगजनी भी की गई थी.


ये भी पढ़ें-


MP Film City: मध्य प्रदेश के लोगों को जल्द मिल सकता है फिल्म सिटी का तोहफा, तलाशी जा रही 500 एकड़ जमीन


Rangpanchmi 2022: रंगपंचमी पर MP में यहां होगा बड़े मेले का आयोजन, तीन दिन के इस प्रोग्राम की ये बातें हैं खास