Raisen News: चर्च में जाना छोड़ा तो तोड़ दिया पिता का हाथ, तीन लोगों पर धर्मांतरण का केस
MP: परिवार के सदस्य पहले चर्च जाते थे. लेकिन, अब उन्होंने चर्च में जाना छोड़ दिया है. इस बात से नाराज चर्च से जुड़े लोगों ने परिवार के मुखिया के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उसका हाथ भी तोड़ दिया.
MP News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सुल्तानपुर क्षेत्र में जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो बीती देर रात गांव में पहुंचे. पीड़ित परिवार के बच्चों से बात की. उन्होंने सीडब्ल्यूडी के समक्ष परिवार के लोगों के बयान भी दर्ज करवाया.
धर्मांतरण कर पहले चर्च जाता था परिवार
परिजनों के बयान में यह बात सामने आई कि परिवार के सदस्य पहले चर्च जाते थे. लेकिन, अब उन्होंने चर्च में जाना छोड़ दिया है. इस बात से नाराज चर्च से जुड़े लोगों ने परिवार के मुखिया के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उसका हाथ भी तोड़ दिया. इस घटना के बाद उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी.
इसमें कहा गया है कि कुछ लोग परिवार के बच्चों को भी चर्च में आने का दबाव बना रहे हैं. धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने के आरोप में सालेगढ़ निवासी दल्लू, चैन सिंह और धर्म सिंह के खिलाफ सुल्तानपुर थाने में मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
घर वापसी कर अपनाया हिंदू धर्म
मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने बताया कि सालेगढ़ गांव में भील समाज के एक परिवार ने आरोपितों की बातों में आकर ईसाई धर्म अपना लिया था. इसके बाद वे चर्च में प्रार्थना करने के लिए जाने लगे थे.
कुछ समय पहले उन्होंने घर वापसी कर फिर से हिंदू धर्म अपनाने के लिए चर्च जाना बंद कर दिया. उन्होंने अपने बच्चों के नाम भी हिंदुओं के रूप में बदल दिये. इसके जानकारी मिलने के बाद पुलिस के माध्यम से उक्त परिवार को थाने में बुलवाया गया. पीड़ित परिवार की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है.