Raisen News: मध्य प्रदेश में भोपाल के बाद रायसेन कोरोना का बड़ा हॉट सपोर्ट बनकर उभरा है. वर्तमान में रायसेन में कोरोना के 52 मरीज सक्रिय हैं. स्वास्थ्य विभाग रायसेन में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को लेकर बड़े इंतजाम करने में जुटा है. दरअसल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अभी 55 कोरोना मरीज सक्रिय हैं. जबकि रायसेन में आंकड़ा 52 तक पहुंच गया है. रायसेन के बाद इंदौर में भी करोना अपना पैर पसार रहा है. इंदौर में कोरोना के 43 मरीज सक्रिय हैं.



जिले में मिले हैं 6 नए मरीज
बता दें कि रायसेन को लेकर स्वास्थ्य अमला काफी सतर्कता बरत रहा है. पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो रायसेन में छह नए मरीज सामने आए हैं. रायसेन के अलावा आगर मालवा में दो, बैतूल में एक, भोपाल में 11, छतरपुर में एक, दतिया में दो, डिंडोरी में एक, ग्वालियर में दो, हरदा में एक, होशंगाबाद में चार, इंदौर में चार, जबलपुर में दो, खरगोन में एक, निवाड़ी में एक, सीहोर में एक, टीकमगढ़ में तीन और उज्जैन में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं.


MP Local Body Election: नगरीय निकाय चुनाव में अब मनमानी खर्च नहीं कर पाएंगे पार्षद पद के उम्मीदवार, जानिए कितनी है खर्च की सीमा

प्रदेश में 10 लाख से अधिक लोग हो चुके हैं पॉजिटिव
कोरोना की चौथी लहर में मरीज पॉजिटिव निकल रहा है, लेकिन उनकी हालत सामान्य रहती है. अधिकांश मरीज कोरोना को मात दे रहे हैं. पिछले 24 घंटे में एमपी में 7443 सैंपल लिए गए, जिनमें से 45 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 32 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं. प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में 10 मरीज भर्ती हैं. इनमें से दो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. प्रदेश में अब तक 10 लाख 42 हजार 563 लोग संक्रमित हो चुके हैं.अधिकारियों के अनुसार चौथी लहर में वैक्सीनेटेड मरीज सबसे पहले ठीक हो रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


Ujjain News: बर्खास्त पंचायत सचिव के ठिकानों पर ईओडब्लू का छापा, इतने करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति का पता चला