Ramveer Sikarwar Slams CM Shivraj Chouhan: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) में कांग्रेस (Congress) के जिला संगठन और नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी रामवीर सिंह सिकरवार (Ramveer Singh Sikarwar) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के खिलाफ जमकर निशाना साधा. बुधवार (8 जून) को सीहोर जिला कांग्रेस समिति (Sehore District Congress Committee) को संबोधित करते हुए रामवीर सिंह सिकरवार ने कहा, ''मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मात्र 'घोषणावीर' है. इनकी घोषणाओं का परिणाम आगामी दिनों में मुख्यमंत्री को उनके गृह जिले में भुगतना पड़ेगा और बीजेपी का पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव में सूपड़ा साफ हो जाएगा. राज्य का अर्थतंत्र इस कदर गड़बड़ाया कि वह बीमारू की श्रेणी में शुमार होने लगा. निवेश आना रुक गया और बेरोजगारी तेजी से बढ़ती जा रही है. फिर सड़कों की दुर्दशा, पेयजल समस्या और बिजली की किल्लत कोढ़ में खाज बन गई.'' 


रामवीर सिंह सिकरवार ने आगे कहा कि शहर सहित आस-पास के क्षेत्र में सालों बीत जाने के बाद भी नियमित रूप से पेयजल की व्यवस्था नहीं हो पाई है. हर साल शहर में पानी का संकट गहराता है लेकिन इंतजाम कुछ नहीं होते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करीब दस-ग्यारह साल पहले नगर पालिका चुनाव के दौरान सीहोर में नर्मदा का जल लाने की घोषणा की थी. तब से नगर पालिका के दो कार्यकाल बीत चुके हैं लेकिन नर्मदा का जल लाने के लिए कोई पहल नहीं हुई. क्षेत्र में जल संकट हर साल गहराता जा रहा है और प्रदेश के मुखिया हर साल घोषणा कर चलते बनते हैं. 


'कमलनाथ के नेतृत्व में पार्टी पूरी तरह मजबूत'


कांग्रेस नेता ने कहा कि ''वर्तमान में हमारे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में पार्टी पूरी तरह मजबूत है और हमारे पास अनेक ऐसे मुद्दे हैं जिनके बल पर हमें आगामी चुनावों में जनता का वोट प्राप्त होगा.'' बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर सहित भारी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने संगठन प्रभारी सिकरवार का भव्य स्वागत किया.


यह भी पढ़ें- MP Municipal Election: बीजेपी प्रवक्ता ने कमलनाथ पर लगाया करोड़ों रुपये लेकर टिकट बेचने का आरोप, कांग्रेस ने दिया यह जवाब


''आगामी चुनावी समर में लड़ने के लिए तैयार''


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर ने बताया कि बुधवार को नगरीय निकाय प्रभारी सिकरवार ने कांग्रेस के हर कार्यकर्ता और प्रत्याशी के रूप में लड़ने वाले सभी लोगों से व्यक्तिगत रूप से चर्चा की. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरी ताकत से एकजुट होकर आगामी चुनावी समर में लड़ने के लिए तैयार हैं. हमारे पास अनेक मुद्दे हैं, जिसमें नर्मदा का पानी. क्षेत्र में रोजगार आदि शामिल है. इन मुद्दों को लेकर पार्टी आगे बढ़ेगी. जनता का पूरा साथ कांग्रेस के प्रत्याशियों को मिलेगा.''


यह भी पढ़ें- Jabalpur News: कांग्रेस ने टाले संगठन चुनाव, पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की वजह से उठाया ये कदम