MP News: शुक्रवार रात इंदौर से चलकर उदयपुर जाने वाली ट्रेन 19329 रतलाम स्टेशन पर पहुंचने के बाद इंदौर छोर पर रोल बैक हो गई. इससे ट्रेन का एसएलआर (सीटिंग कम लगेज- भारतीय रेलवे में एक प्रकार का कोच है) कोच भक्तन की बावड़ी पुलिया के समीप बेपटरी हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.


घटना में नहीं आई है किसी यात्री को चोट
दरअसल, रात करीब 9:30 बजे ट्रेन रतलाम स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची. ट्रेन के नागदा की ओर से आने के बाद जावरा होकर उदयपुर जाने के लिए रतलाम में इंजन बदला जाता है. इसके चलते जावरा की ओर लगाने के लिए इंजन अलग करने के बाद ट्रेन रोल बैक हो गई. यात्रियों से भरी ट्रेन के ट्रैक पर लुढ़कने से हड़कंप मच गया. कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही प्लेटफार्म से करीब 300 मीटर दूर भक्तन की बावड़ी तक पहुंचने के बाद ट्रेन का एसएलआर कोच बेपटरी हो गया और ट्रेन रुक गई. घटना के बाद यात्रियों में घबराहट फैल गई. सूचना मिलते ही राहत दल मौके पर पहुंचा और कोच को काटने के बाद ट्रेन को रात 11.02 बजे उदयपुर के लिए रवाना किया. डीआरएम विनीत गुप्ता ने बताया कि घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई है. जांच के बाद कारणों का पता चलेगा. सूचना मिलते ही मौके पर डॉक्टर, राहत दल पहुंच गया था.


Bhopal News: भोपाल में स्टूडेंट्स को पढ़ाने पहुंचे कलेक्टर ने बताया सफलता का मूलमंत्र, बच्चे बोले- बोले- यह सपना सच होने जैसा


 हो सकता था बड़ा हादसा 
भक्तन की बावड़ी के समीप रेलवे ट्रैक ऊंचाई पर है. एसएलआर कोच का एक हिस्सा यात्रियों के लिए भी रहता है. कोच में कुछ यात्री भी थे. बेपटरी होने के बाद कोच पटरी और मिट्टी में अटक गया. अगर लुढ़ककर कोच नीचे गिर जाता तो जनहानि की आशंका थी. रेलवे अधिकारी अशफाक खान मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि किसी तरह का कोई यात्री घायल नहीं हुआ है और घटना की जांच की जाएगी.


Indore News: नगर निगम की लापरवाही! वॉटर रिचार्ज के लिए बनाए गए गड्ढे में गिरे तीन बच्चे, 12 वर्षीय एक मासूम की मौत