Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रतलाम में नगर निगम कमिश्नर को योग दिवस के कार्यक्रम का संचालन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन वह कार्यक्रम में पहुंचे ही नहीं, इस पर जिला कलेक्टर ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है. रतलाम के कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है. 


रतलाम में नगर निगम कमिश्नर सोमनाथ झरिया को नोडल अधिकारी बनाया गया था. नगर निगम कमिश्नर को जिम्मेदारी दी गई थी कि वह योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन खुद करें और कार्यक्रम को पूरी तरह सफल बनाएं. रतलाम के कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमनाथ झरिया को जिम्मेदारी सौंपते हुए यह भी निर्देश दिया था कि मुख्य कार्यक्रम स्थल का भी संचालन करेंगे.  


अधिकारियों मे ऐसे संभाली कमान


नोडल अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई थी कि शहर के दूसरे स्थानों पर होने वाले कार्यक्रम भी निर्विघ्न संपन्न हों. बरबड़ स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर जब नोडल अधिकारी सोमनाथ झारिया नजर नहीं आए तो अधिकारियों को तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करना पड़ी. इसके अलावा संचालन के साथ-साथ अन्य जिम्मेदारियां भी दूसरे अधिकारियों ने उठाईं. 


यह भी पढ़ें- MP NEWS: योग दिवस पर एमपी में योग आयोग का गठन, बचपन से ही बच्चों को सिखाया जाएगा योग का पाठ


जिला कलेक्टर ने यह कहा


रतलाम के कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि इस मामले में नगर निगम कमिश्नर का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी हो गए हैं. इसके अलावा उन्हें सख्त लहजे में अल्टीमेटम दिया गया है कि अगर भविष्य में ऐसी लापरवाही सामने आई तो कड़ी कार्रवाई होगी. बता दें कि 21 जून को भारत समेत पूरी दुनिया में योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. इस मौके पर देशभर में सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम आयोजित किए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के मैसूर पैलेस में योग किया और लोगों को संदेश दिया.


यह भी पढ़ें- Katni News: खेत में ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव, केंद्रीय कृषि मंत्री बोले- ऐसा करने वाला कटनी बना देश का पहला जिला