MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) में त्रिस्तरीय चुनाव खत्म हो गए हैं. ग्राम पंचायत, जिला पंचायत और जनपद के चुनाव के बाद अब नगरीय निकाय के चुनाव चल रहे हैं. वहीं सरपंच पद की गणना होने के बाद जीतने वाले सरपंच जश्न मना रहे हैं. मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का बड़ा मामला सामने आया है. यहां पंचायत चुनाव में जीत के बाद सरपंच बनने की खुशी में खुलेआम फायरिंग की गई. जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.पूरा मामला रतलाम जिले के बांगरोद का बताया जा रहा है.
फायरिंग का वीडियो हो रहा वायरल
दरअसल, 6 जुलाई को एमपी पंचायत चुनाव का तीसरा चरण हुआ. तीसरे चरण में बांगरोद से सरपंच राकेश व्यास बने. जीत की खुशी में हवाई फायरिंग की गई. लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस वीडियो में सरपंच भी दिखाई दे रहा है.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
वीडियो वायरल होने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब जिला प्रशासन ने चुनाव से पहले सभी हथियार जमा करवा लिए थे तब इन लोगों के पास बंदूकें कहां से आईं? फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. इस मामले में नामली थाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 नामजद और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसके साथ ही बंदूकें भी जब्त की गई हैं. हिरासत में 3, 336, 188, 25/27 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.
Ujjain News: नमकीन की दुकान में सांड को घुसने से नहीं रोक पाया दुकानदार, जमकर मचाया उत्पात