Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक सरकारी अस्पताल के वार्ड में चूहे घूमते दिखे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अधिकारियों ने इस मामले के सामने आने के बाद अस्पताल में प्रभावी कीट नियंत्रण के आदेश दिए हैं.


कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने अस्पताल में घूमते चूहों वाला वीडियो साझा करते हुए दावा किया है कि यह ग्वालियर में सरकार के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के तहत महिलाओं और बच्चों की चिकित्सा सुविधा वाला कमला राजा अस्पताल का वार्ड है.


अस्पताल प्रशासन ने क्या कहा?


मेडिकल कॉलेज के डीन आरकेएस धाकड़ ने बताया कि उन्हें वीडियो के बारे में पता चला है और उन्होंने अस्पताल के अधीक्षक को चूहों की समस्या नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.






उन्होंने कहा कि वार्डों में कीट नियंत्रण होता है, लेकिन अस्पताल के अधिकारियों को इसे और प्रभावी बनाने के लिए कहा गया है, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न हो. धाकड़ ने कहा कि अस्पताल में ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए.


कांग्रेस ने मध्य प्रदेश सरकार पर साधा निशाना


वहीं कांग्रेस ने सरकार को घेरा. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था के हाल देखिए: ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में मरीजों से ज़्यादा चूहे घूम रहे, मरीजों और नवजात शिशुओं को चूहों से बचाने के लिए करनी पड़ती है कड़ी निगरानी.''


कांग्रेस ने कहा, ''मध्य प्रदेश भगवान भरोसे है, पर्ची वाले मुख्यमंत्री दरबार में हाजिरी लगाने में व्यस्त हैं.''





ये भी पढ़े:केंद्रीय मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले?