Bhopal News: पिछले कुछ महीनों से सत्ताधारी दल बीजेपी पर अपनों से बयानों से तीखे प्रहार करने वाले राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के तेवरों में अचानक बदलाव आ गया है. विधायक पटवारी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि बीजेपी के दोस्तों मैं आपका व्यक्तिगत दुश्मन नहीं हूं, यह तो विचारों की लड़ाई है.


दरअसल, राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने वीडियो वायरल कर कहा, "भारतीय जनता पार्टी ने एक वीडियो जारी किया, यह वीडियो बीजेपी की आईटी सेल से जारी किया गया है. उसमें कहा गया है कि जीतू पटवारी झूठ बोलते हैं. मैं उन्हीं से यह कहना चाहता हूं कि मैं आपका दुश्मन नहीं हूं, राजनीति में प्रतिद्वंदता होती है. आपने मेरा पर्सनल कोई नुकसान नहीं किया, विचारों की लड़ाई है. आप यह देखो कि जितने कांग्रेस में विधायक है आप उनमें 100 बुराइयां ढूंढ सकते हो पर यह तो सही है कि 50-50 करोड़ रुपए इन लोगों ने नहीं लिए. 50-50 करोड़ रुपए क्या होता है. विपक्ष का जो काम है लोकतंत्र में ईश्वर ने जो काम दिया है उसे सही तरीके से करने का, मैं उसे कर रहा हूं." 


'मैं किसानों के हित बात करुंगा'
विधायक जीतू पटवारी ने आगे कहा, "मध्यप्रदेश सरकार पर चार लाख करोड़ का कर्ज है, जबकि 25 हजार करोड़ रुपए तो सिर्फ ब्याज ही भरा जा रहा है. आप ही कहते हो कि पांच करोड़ लोगों को हम सरकारी राशन देते हैं तो इसका मतलब है कि वो गरीब हैं. एनसीआरबी के आंकड़े यह बताते हैं कि सबसे ज्यादा महिलाओं पर रेप, अत्याचार यहीं होता है, अपहरण यहीं होता है. मुख्यमंत्री ने एक लाख बार यह कहा होगा कि किसानों की आय दुगनी करना है, कब करोगे और अभी कितनी हुई. यह पूछ रहे कि यूरिया के भाव बढ़ गए, मजदूरी के भाव बढ़ गए. मजदूरी के 300 रुपए. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक किसान को आय होती है वह है 27 रुपए, जबकि खाने में 60 रुपए लगते हैं तो क्या यह अनबैलेंस की बात नहीं करें."


'सीएम शिवराज से मेरी दुश्मनी नहीं'
पटवारी ने ये भी कहा, "मेरी क्या दुश्मनी है मुख्यमंत्री शिवराज से. वो मुख्यमंत्री बने उनको हटाकर मैं बन जांऊ यह तो नहीं हो रहा ना. वो गलत रास्ते से मुख्यमंत्री बने. मैं विपक्ष में हूं. जब मैं किसानों की हित की बात करता हूं तो क्या कांग्रेस के किसानों के लिए ही करता हूं, मैं बीजेपी के किसानों के हित की भी बात करता हूं, मैं सभी किसानों की हित की बात करता हूं. बीजेपी के नेता मुझसे कहते हैं छत्तीसगढ़ और राजस्थान सरकार से तो करवाओ, तो मैं कहना चाहता हूं कि मुझे छत्तीसगढ़ और राजस्थान ने नहीं चुना है, मुझे तो मध्य प्रदेश ने चुना है. यहां का विधायक हूं, यहां की पहले बात करुंगा." 


'मैं आपका दुश्मन नहीं'
विधायक पटवारी ने कहा, "बीजेपी के दोस्तों मैं आपका व्यक्तिगत दुश्मन नहीं हूं, तर्क और तथ्य की बात करोगे तो मैं आपसे आपके आफिस में आकर बात करने को तैयार हूं." बता दें फिलहाल विधायक जीतू पटवारी के बदले तेवर इन दिनों चर्चा का कारण बन गए हैं.


ये भी पढ़ें


Ladli Bahna Yojana: अब तक 11 लाख महिलाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, सीएम के गृह जिले से सबसे ज्यादा आवेदन