Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर महाकाल मंदिर में बनेगा नया रिकॉर्ड, लगने वाली हैं श्रद्धालुओं की 2 किमी लंबी लाइनें
MP News: महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं की दो किलोमीटर लंबी लाइन लगने की संभावना है. इसे देखते हुए उतने ही लंबे कारपेट बिछाए जाएंगे.
MAHAKAL SHIVRATRI NEWS: महाकाल लोक बनने के बाद पहली बार महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी को आ रहा है. महाशिवरात्रि पर्व पर आस्था का सैलाब उमड़ने की संभावना के चलते महाकालेश्वर मंदिर समिति,जिला प्रशासन और पुलिस महकमे ने व्यापक पैमाने पर तैयारी करनी शुरू कर दी है.यह भी संभावना है कि दर्शन के लिए दो किलोमीटर से ज्यादा लंबी लाइन लगेगी.इसे देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए दो किलोमीटर लंबा कारपेट बिछाया जाएगा.
महाशिवरात्री पर क्या होंगे विशेष इंतजाम
शिव भक्तों के लिए महाशिवरात्रि पर्व सबसे बड़ा त्यौहार होता है. इस दिन उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिलती है.महाकाल लोक निर्माण के बाद जिस प्रकार से श्रद्धालुओं की भीड़ में इजाफा हुआ है,उसे देखते हुए इस बार महाशिवरात्रि पर्व पर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इस बार दो किलोमीटर लंबी लाइन लगने की संभावना है. इसे देखते हुए कारपेट बिछाए जाएंगे. इन व्यवस्थाओं को लेकर अभी से निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
महाकालेश्वर मंदिर समिति ने बैठक आयोजित की है. इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.महाशिवरात्रि पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं को विशेष रूप से कई बातों का ध्यान रखना पड़ेगा.इस बार महाशिवरात्रि पर्व पर 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है.इसी के चलते मंदिर समिति ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं.
श्रद्धालुओं को इन बातों का रखना होगा ध्यान
महाशिवरात्रि पर्व पर विशेष दर्शन व्यवस्था भी बंद रहेगी. सभी श्रद्धालुओं को आम श्रद्धालुओं की तरह दर्शन करना होगा.वर्तमान समय में विषय दर्शन व्यवस्था के चलते ₹250 की रसीद कटवा कर वीआईपी गेट से अंदर प्रवेश मिल जाता है.मंदिर समिति ने निर्णय लिया है कि महाशिवरात्रि पर्व पर विशेष दर्शन व्यवस्था भी बंद रहेगी. श्रद्धालुओं को इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि वे विषय दर्शन व्यवस्था के भरोसे ना रहें. इसके अलावा महाशिवरात्रि पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं से यह भी अपील की जा रही है कि वे कीमती सामान और अन्य गैर जरूरी सामान लेकर मंदिर न पहुंचें.
दुनिया भर के शिव भक्तों के आकर्षण का केंद्र भस्मारती में आम श्रद्धालुओं की संख्या में और बढ़ोतरी की गई है.अब पहले से अधिक श्रद्धालु भस्म आरती में शामिल हो सकेंगे.इसे लेकर भी मंदिर समिति ने विशेष रूप से निर्णय लिया है.बताया जाता है कि 300 श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ा दी गई है.हालांकि भस्मारती में प्रवेश की प्रक्रिया यथावत रहेगी.
गर्भ गृह में प्रवेश बंद
महाकालेश्वर मंदिर समिति ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वर्तमान में महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ के अनुसार गर्भ गृह में प्रवेश को लेकर निर्णय लिया जा रहा है, लेकिन महाशिवरात्रि पर्व के दौरान प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा.महाकालेश्वर मंदिर के पंडित और पूर्वी की गर्भ गृह में पूजन आरती के लिए प्रवेश कर सकेंगे.इसके अलावा श्रद्धालुओं को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.इस बार वीआईपी को लेकर भी गर्भ गृह में प्रवेश नहीं दिए जाने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें