MP Government to set-up recreation centres for junior doctors: मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने यहां के जूनियर डॉक्टरों (MP Junior Doctors) के मनोरंजन के लिए एक नया कदम उठाने की बात कही है. सरकार की योजना है कि एमपी के सरकारी अस्पतालों (MP Government Hospitals) में जूनियर डॉक्टरों के लिए मनोरंज केंद्र बनाए जाएंगे. यहां वे खाली समय पर एक्सरसाइज से लेकर एंटरटेनमेंट तक बहुत सी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं. मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Narang) ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिना ब्रेक के लंबे समय तक काम करने के कारण जूनियर डॉक्टरों के लिए मेडिकल कॉलेजों में मनोरंजन केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है.


मिलेंगी ये सुविधाएं -


चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि इन केंद्रों में इनडोर गेम, होम थिएटर, लाइब्रेरी, जिम और कैफेटेरिया जैसी बहुत सी सुविधाएं मिलेंगी.


पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार चिकित्सा मंत्री ने कहा कि ‘‘मैंने एक आर्किटेक्ट से मनोरंजन केंद्रों के लिए डिजाइन तैयार करने को कहा है. एक केंद्र स्थापित करने में लगभग दो से ढाई करोड़ रुपये खर्च होंगे. प्रदेश में 13 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं.”


फैसले से खुश हैं जूनियर डॉक्टर -


प्रदेश सरकार के इस कदम से जूनियर डॉक्टर बेहद खुश हैं. मध्य प्रदेश जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (जेडीए) के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ. हरीश पाठक ने कहा, ‘‘हम जूनियर डॉक्टरों के लिए मनोरंजन केंद्र खोलने के सरकार के प्रयास का तहेदिल से स्वागत करते हैं.  ये केंद्र जूनियर डॉक्टरों को शारीरिक और मानसिक थकान से उबरने में मददगार होंगे.’’ उन्होंने दावा किया कि इस कदम से लगभग 3,500 जूनियर डॉक्टरों की उत्पादकता में वृद्धि होगी.


ये भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: जम्मू-कश्मीर के इन विभागों में निकली वैकेंसी, जानें एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक सारी जानकारी 


UP Police Bharti 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस में निकली बंपर भर्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई