Madhya Pradesh News :  कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के मद्देनजर कोरोना महामारी की तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है. लोगों से कोरोना के दोनों टीके लेने की अपील की जा रही है. वहीं जिन लोगों ने कोरोना की दूसरी डोज नहीं ली है उनसे दूसरी डोज लेने की अपील प्रशासनिक स्तर पर की जा रही है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी वैक्सीन के लिए लोगों का उत्साह बढ़ाया.


बुधवार को  महावैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक स्कूल में बने वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया. उन्होंने कहा कि कई देशों में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. इसलिए मेरा निवेदन है कि आप असावधान ना रहें, जिन्होंने अब तक कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ नहीं लगाई है, कृपया वह दूसरी डोज़ लगवा लें, कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए आप सभी का सहयोग चाहिए. 


सीएम ने कहा कि मुझे यह शेयर करते हुए खुशी हो रही है कि मध्य प्रदेश में 10 करोड़ से ज्यादा कोरोना के टीके दिए जा चुके हैं. उन्होंने इसके लिए फ्रंड लाइन वर्कर्स और डॉक्टर्स को धन्यवाद किया है. साथ ही उन्होंने कोरोना के प्रति सचेत होकर टीका लेने के लिए लोगों का भी आभार जताया है. सीएम शिवराज ने कहा कि वैक्सीन की सेकेंड डोज किसी ने अभी तक न लगवाया हो, तो तुरंत लगवायें. यह जिंदगी की सुरक्षा का डोज है. स्वयं लगवायें और दूसरों को प्रेरित करें. कोरोना से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय टीका है! सीएम ने आज भोपाल के रशीदिया स्कूल में टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया. जानकारी के मुताबिक राज्य में बुधवार शाम तक एमपी वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत शाम 5 बजे तक 9 लाख 83 हजार 465 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.





 इसे भी पढ़ें :


Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश में पिछले पांच साल में सरकारी अस्पतालों में इलाज के दौरान 68,301 शिशुओं की मृत्यु हुई: सरकार


Rajasthan News: सिर में आधा सेंटीमीटर छेदकर एंडोस्कोप के जरिए किया ऑपरेशन, डॉक्टरों के करिश्मे से ठीक हुआ मरीज