Jabalpur News: मध्य प्रदेश (Madhaya Pradesh) के जबलपुर और धार में होने वाली अग्निवीर भर्ती रैलियों में पंजीकरण के लिए अब युवाओं के पास सिर्फ तीन दिन बचे हैं. देश की सेवा के लिए सेना में शामिल होने के इच्छुक युवा 3 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीकरण कर इसमें भाग ले सकते हैं.


यहां बता दें कि मध्य प्रदेश में अग्निपथ योजना के तहत 01 सितंबर 2022 से मुख्यालय भर्ती क्षेत्र (मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़) में भर्ती रैलियों का आयोजन किया जा रहा है. सितंबर के महीने में, एआरओ (सेना भर्ती कार्यालय), महू, धार और एआरओ जबलपुर में जबलपुर कैंट में अग्निवीर भर्ती रैलियों का आयोजन करेगा. इसके बाद एआरओ ग्वालियर और एआरओ भोपाल द्वारा सागर और भोपाल में अग्निवीर भर्ती रैलियों का आयोजन किया जाना है.


पंजीकरण के लिए युवाओं के पास तीन दिन का समय 


धार और जबलपुर कैंट में अग्निवीर भर्ती रैलियों के लिए पंजीकरण 3 अगस्त 2022 को समाप्त होगा. वहीं, भर्ती रैलियों की शुरुआत 1 सितंबर 2022 और 15 सितंबर 2022 से होगी. अग्निपथ के तहत भर्ती के लिए राज्य के युवाओं की प्रतिक्रिया योजना उत्साहजनक रही है.अब तक युवाओं द्वारा रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है. इस कार्य में राज्य सरकार ने भी सराहनीय सहयोग दिया है. हालांकि, अभी भी कुछ जिले ऐसे हैं जहां पंजीकरण उम्मीद से काफी कम है. इन क्षेत्रों के युवाओं के पास अपना पंजीकरण कराने के लिए तीन दिन का समय है. सेना की ओर से अपील है कि जो युवा अग्निवीर बनना चाहते हैं वे जल्द से जल्द अपना पंजीकरण कराएं और इस मौके का लाभ उठाएं. इस काम में प्रशासन और सेना भर्ती कार्यालय युवाओं की हर संभव मदद कर रहा है.


इन तारीखों के अनुसार होगी भर्ती रैली 


मध्य प्रदेश के सभी जिलों की भर्ती रैली की तारीखों को 6 चरणों में बांटा गया है. मप्र में 4 एआरओ के तहत 7 शहरों के सभी जिलों की भर्ती रैली अलग-अलग तारीखों में आयोजित होगी. एमपी सेना भर्ती रैली 1 सितंबर 2022 से शुरू होगी और रैलियां 27 नवंबर तक आयोजित की जाएंगी. हालांकि सेना अभी इन एआरओ मुख्यालयों/जिलों में अग्निवीर भर्ती रैली की संभावित तिथियां जारी कर दी हैं. इनमें भी बदलाव किया जा सकता है.


यह भी पढ़ेंः


Jabalpur Hospital Fire: जबलपुर में अस्पताल में लगी भीषण आग, चार लोगों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल


Sehore News: सीहोर में वोट पाने के लिए बीजेपी ने जिला पंचायत सदस्यों को खिलवाई थी गंगा मइया की कसम, वीडियो हुआ वायरल