Khandwa Rape Case: मध्य प्रदेश के खंडवा में एक मासूम बच्ची के साथ आइसक्रीम का लालच देकर रेप करने की घटना सामने आई है. पीड़िता खंडवा के पंधाना थाना क्षेत्र में अपने मामा के घर आई थी. इसी बीच मामा के एक परिचित ने उसे आइसक्रीम का लालच देकर अपनी फल दुकान के ऊपर ले जाकर रेप की घटना को अंजाम दिया . पीड़ित बालिका ने घर पहुंच कर अपने माता पिता को जब यह बात बताई तब उन्होंने पंधाना थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कराया. इधर पुलिस में भी आरोपी के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
खण्डव के पंधाना थाना क्षेत्र में एक मासूम बच्ची का फल व्यापारी ने अपहरण कर उसका यौन शोषण किया. घटना तब हुई जब बच्ची मामा के घर मेहमान आई हुई थी. आरोपी ने आइसक्रीम का लालच देकर उसे अपने साथ ले गया और दुकान के ऊपर एक कमरे में उसके साथ रेप किया. बच्ची इस घटना के बाद सहम गई. माता-पिता के पास पहुंची तो आपबीती सुनाई. उसके बाद उन्होंने सोमवार को पंधाना थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया.
आइसक्रीम दिलाने का दिया लालच
डीएसपी अनिल सिंह चौहान के अनुसार सात वर्षीय बच्ची क्षेत्र में रहने वाले मामा के घर रहने के लिए आई थी. 25 मई को बच्ची जब घर के बाहर खेल रही थी तब आरुद में रहने वाला फल व्यापारी नरेंद्र उर्फ कल्लू वहां पहुंचा. पीड़िता को उसने आइसक्रीम दिलाने का लालच देकर उसे गोद में बैठाया और अपने साथ फल दुकान के ऊपर एक कमरे में ले गया. वहां उसके साथ यौन शोषण किया.
आरोपी हुआ गिरफ्तार
पीड़िता जब रोने लगी तो 5 आरोपी नरेंद्र उर्फ कल्लू ने उसे मारने की धमकी दी. बच्ची ये सुनकर घबरा गई और मामा को घटना के बारे में नहीं बताया. पीड़िता जब अपने घर पहुंची तब माता-पिता से उसने नरेंद्र की करतूत बयां की. परिजन ये सुन घबरा गए. वे पंधाना थाने पहुंचे और फिर नरेंद्र उर्फ कल्लू के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने अपहरण, रेप व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी ने किया विश्वासघात
पीड़िता के मामा के अनुसार नरेंद्र उनका परिचित ही है. उसका अक्सर घर आना- जाना लगा रहता था. लेकिन नरेंद्र ने उनके साथ विश्वासघात किया और उनके घर आई छोटी बच्ची के साथ रेप जैसी घटना को अंजाम दिया . अब उनकी मांग है कि नरेंद्र को इस जुर्म के एवज फांसी की सजा सुनाई जाए.
ये भी पढे़ं: Bhopal Fire: सतपुड़ा आग पर बोले कमलनाथ- ये भ्रष्टाचार का बड़ा मामला, जांच होनी चाहिए, नरोत्तम मिश्रा ने दिया जवाब