Misuse of Government Vehicle in Ujjain: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में खंडवा के कलेक्टर (Khandwa Collector) के सरकारी वाहन (Government Vehicle) का इस्तेमाल धार्मिक यात्रा (Religious Tour) में किए जाने का मामला सामने आया है. कलेक्टर इन दिनों छुट्टी पर बताए जा रहे हैं. महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) के प्रशासनिक कार्यालय के बाहर सरकारी सफारी गाड़ी (एमपी 9 एवी 7575) पहुंची. इस वाहन में कुछ लोग सवार थे. प्रशासनिक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, वाहन में सवार होकर आए लोगों को वीआईपी (VIP) रसीद से दर्शन करवाए गए. 
 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों के पास फोन आया था कि खंडवा के कलेक्टर के रिश्तेदार महाकाल दर्शन के लिए आ रहे हैं. इसके बाद महाकाल मंदिर के प्रशासनिक कार्यालय से वीआईपी पास जारी किए गए. बताया जा रहा है कि खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह पिछले कुछ दिनों से निजी काम से छुट्टी पर चल रहे हैं. पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव होने की वजह से उनका कार्यभार इंदौर में पदस्थ अपर कमिश्नर रजनी सिंह को दिया गया है. इस बीच उनके वाहन के दुरुपयोग का मामला सामने आया है. 


वाहन को लेकर मिली यह जानकारी


शासकीय कार्य के लिए उपलब्ध कराए गए सरकारी वाहन का इस्तेमाल कई बार निजी कार्य में देखा गया है. राज्य में चुनाव आदर्श आचार संहिता लगी है, ऐसे में शासकीय वाहन बिना किसी अनुमति के 200 किलोमीटर दूर खंडवा से उज्जैन पहुंच गया. वाहन पर डीएम भी लिखा हुआ था. जानकारी जुटाने पर पता चला कि उक्त वाहन का नंबर खंडवा कलेक्टर को ही दिया गया है. 


यह भी पढ़ें- Indore News : इंदौर में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव लगेंगी 750 बसें, स्कूल बसों के अधिग्रहण से क्या प्रभावित होगी बच्चों की पढ़ाई


इस नाम से आया था फोन


महाकालेश्वर मंदिर समिति के अधिकारियों ने बताया कि कलेक्टर के स्टेनो के नाम से फोन आया था. हालांकि, इस संबंध में जब खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह से मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया. इस पूरे मामले में यह भी कहा जा रहा है कि बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उज्जैन भ्रमण कार्यक्रम में गाड़ी पहुंचाई गई थी. फिलहाल मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.


यह भी पढ़ें- Conversion Disorder: महिलाओं के छूते ही बेहोश हो जाता है हनुमान मंदिर का पुजारी, डॉक्टर ने बताया मनोरोगी