रतलाम: अब गूगल (Google) में धार्मिक स्थल के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस मामले में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गूगल मैप (Google Map) में धार्मिक स्थल की अदला-बदली ने पुलिस के लिए नया सिरदर्द पैदा कर दिया है. इस पूरे मामले में साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है. दूसरी तरफ पुलिस ने गूगल को भी चिट्ठी लिखी है.
क्या कहना है पुलिस का
रतलाम के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि जिले के ग्राम भदवासा स्थित अंबा माता मंदिर के स्थान पर गूगल मैप पर कहकंशा मस्जिद का पता अंकित करने की शिकायत प्राप्त हुई थी. इस मामले में पुलिस ने गोपनीयता से पूरे प्रकरण की जांच की. यह जानकारी मिली कि भदवासा में रहने वाले शाहरुख पठान नाम के एक युवक ने गूगल मैप के साथ छेड़छाड़ की है. पुलिस ने शाहरुख को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया.
अभिषेक तिवारी के मुताबिक इस मामले में गूगल को भी पत्र लिखकर आरोपी के खिलाफ सबूत मांगे गए हैं ताकि न्यायालय में तकनीकी सबूत के साथ आरोपी के खिलाफ दस्तावेज पेश किए जा सके.
चुनावी माहौल में पुलिस का नया सिरदर्द
सांप्रदायिक टिप्पणी करने वालों पुलिस का साइबर सेल नजर रख रहा है. इस मामले में उज्जैन संभाग के जिलों में अलग-अलग कार्रवाई हो रही है. इन्हीं सबके बीच गूगल मैप के साथ छेड़छाड़ का नया सिरदर्द सामने आ रहा है. अब साइबर सेल की मदद से गूगल मैप पर अंकित धार्मिक स्थलों पर भी पुलिस नजर रख रही है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव चल रहे हैं. ऐसी स्थिति में पुलिस की व्यस्तता काफी अधिक बढ़ गई है. बावजूद इसके ऐसे प्रकरणों में पुलिस को गंभीरता से कदम उठाने पड़ रहे हैं.
दोनों धार्मिक स्थलों के बीच की दूरी डेढ़ सौ मीटर
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि भदवासा में दोनों धार्मिक स्थलों के बीच की दूरी डेढ़ सौ मीटर है, लेकिन आरोपी ने जानबूझकर गूगल मैप पर बहुसंख्यक के धार्मिक स्थल पर अल्पसंख्यक के धार्मिक स्थल का नाम अंकित कर दिया, इसलिए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. आरोपी शाहरुख के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है.
यह भी पढ़ें