एक्सप्लोरर
Advertisement
MP News: गणतंत्र दिवस पर पुलिसवालों ने लगाए जमकर ठुमके, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम!
गणतंत्र दिवस पर मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के मक्सी थाने में दो पुलिस वालों ने देशभक्ति के गीत पर ऐसे ठुमके लगाए. उनके डांस का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
MP News: गणतंत्र दिवस पर मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के मक्सी थाने में दो पुलिस वालों ने देशभक्ति के गीत पर ऐसे ठुमके लगाए कि उनका वीडियो देशभर में वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को फारवर्ड ही नहीं कर रहे हैं बल्कि बार-बार देख भी रहे हैं.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के सभी पुलिस थानों में ध्वजारोहण किया गया. इसी कड़ी में शाजापुर जिले के मक्सी थाने में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. इस मौके पर पुलिस थाने के स्टाफ ने देशभक्ति के गानों पर जमकर ठुमके भी लगाए. इस प्रस्तुति का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र दुबे और प्रधान आरक्षक नीलेश पटेल दिखाई दे रहे हैं. 'जलवा तेरा जलवा' गाने पर दोनों पुलिसवालों ने थाना परिसर में जमकर ठुमके लगाए.
पुलिसवालों की डांस का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कई जगह से उन्हें फोन भी आने लगे. पुलिस थाने के कर्मचारियों और अधिकारियों के मुताबिक मध्य प्रदेश के कई पुलिस ग्रुप में वीडियो चल रहा है. वीडियो में साफ तौर पर एसआई जितेंद्र दुबे प्रोफेशनल तरीके से डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
प्रतिभावान कर्मचारियों और अधिकारियों की कमी नहीं
पुलिस विभाग में कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक कई ऐसे प्रतिभावान लोग हैं जो हमेशा चर्चाओं में रहते हैं. पुलिस महकमे में गीतकार, संगीतकार, कवि, शायर, लेखक, खिलाड़ी सहित कई प्रतिभाओं के धनी मौजूद है. जब वर्दी में उनकी कला का प्रदर्शन सामने आता है तो वीडियो जमकर वायरल हो जाता है. हालांकि कई बार इस प्रकार के वीडियो के चलते कर्मचारियों पर कार्यवाही भी हो चुकी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion