MP News: गणतंत्र दिवस पर मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के मक्सी थाने में दो पुलिस वालों ने देशभक्ति के गीत पर ऐसे ठुमके लगाए कि उनका वीडियो देशभर में वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को फारवर्ड ही नहीं कर रहे हैं बल्कि बार-बार देख भी रहे हैं.

 

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के सभी पुलिस थानों में ध्वजारोहण किया गया. इसी कड़ी में शाजापुर जिले के मक्सी थाने में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. इस मौके पर पुलिस थाने के स्टाफ ने देशभक्ति के गानों पर जमकर ठुमके भी लगाए. इस प्रस्तुति का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र दुबे और प्रधान आरक्षक नीलेश पटेल दिखाई दे रहे हैं. 'जलवा तेरा जलवा' गाने पर दोनों पुलिसवालों ने थाना परिसर में जमकर ठुमके लगाए.

 

पुलिसवालों की डांस का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कई जगह से उन्हें फोन भी आने लगे. पुलिस थाने के कर्मचारियों और अधिकारियों के मुताबिक मध्य प्रदेश के कई पुलिस ग्रुप में वीडियो चल रहा है. वीडियो में साफ तौर पर एसआई जितेंद्र दुबे प्रोफेशनल तरीके से डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

 


प्रतिभावान कर्मचारियों और अधिकारियों की कमी नहीं


पुलिस विभाग में कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक कई ऐसे प्रतिभावान लोग हैं जो हमेशा चर्चाओं में रहते हैं. पुलिस महकमे में गीतकार, संगीतकार, कवि, शायर, लेखक, खिलाड़ी सहित कई प्रतिभाओं के धनी मौजूद है. जब वर्दी में उनकी कला का प्रदर्शन सामने आता है तो वीडियो जमकर वायरल हो जाता है. हालांकि कई बार इस प्रकार के वीडियो के चलते कर्मचारियों पर कार्यवाही भी हो चुकी है.