MP Panchayat Election: जिला पंचायत अध्यक्ष पद की आरक्षण प्रक्रिया पूरी, जानिए आपके जिले में किस वर्ग का होगा अध्यक्ष
MP News: मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है. जिसमें अनुसूचित जाति को आठ सीटें, अनुसूचित जनजाति को 14 और ओबीसी को 4 सीटें मिली हैं.
Bhopal News: मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) का परिदृश्य जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के आरक्षण के साथ ही साफ हो गया है. मंगलवार को भोपाल (Bhopal) में 52 जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए आरक्षण प्रक्रिया की गई. भोपाल के जल और भूमि प्रबंधन संस्थान के ऑडिटोरियम में पंचायती राज विभाग के संचालक आलोक कुमार सिंह ने आरक्षण प्रक्रिया सम्पन्न कराई. बता दें कि बीते सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले दिन प्रदेश में कम पर्चे भरे गए हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण के बाद अब चुनावी माहौल तेजी आने की उम्मीद है.
मध्य प्रदेश में 52 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जाएंगे. इसमें अनुसूचित जनजाति के लिए 14, अनुसूचित जाति के लिए 8 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 4 सीटें आरक्षित की गई हैं. आधी यानी 26 सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं, इसमें महिला-पुरुष का बंटवारा होगा.
इन जिलों में इस वर्ग को मिलेगा आरक्षण
अनुसूचित जाति : जिला पंचायत की आठ सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई हैं. इनमें इंदौर, ग्वालियर, खंडवा, छिंदवाड़ा, सिवनी, कटनी, रतलाम और देवास शामिल हैं. इनमें से इंदौर, ग्वालियर, रतलाम और देवास की सीट एससी महिला के लिए आरक्षित की गई है.
अनुसूचित जनजाति : 14 जिला पंचायतें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की गई हैं. इसमें मंडला, डिंडौरी, झाबुआ (महिला), अलीराजपुर (महिला), बड़वानी, श्योपुर (महिला), नर्मदापुरम (होशंगाबाद) (महिला), सतना, सिंगरौली (महिला), हरदा, जबलपुर, बुरहानपुर, रीवा (महिला), नरसिंहपुर (महिला) आरक्षित हैं.
अन्य पिछड़ा वर्ग: चार सीटें
ओबीसी के लिए चार सीटें आरक्षित की गई हैं. इसमें गुना, शाजापुर, दमोह, मंदसौर हैं. मंदसौर और दमोह की जिला पंचायत ओबीसी की महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं.
अनारक्षित : 26 सीटें सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगी. इनमें अनूपपुर, विदिशा, शिवपुरी, अशोकनगर, राजगढ़, मुरैना, खरगोन, पन्ना, उमरिया, धार, बैतूल, भोपाल, भिंड, शहडोल, सीधी, सीहोर, बालाघाट, निवाड़ी, रायसेन, नीमच, सागर, आगर-मालवा, उज्जैन, टीकमगढ़, छतरपुर, दतिया शामिल हैं. इनमें से विदिशा, उमरिया,भिंड, शहडोल, निवाड़ी, पन्ना, टीकमगढ़, मुरैना, अनूपपुर, उज्जैन, छतरपुर, सीधी, भोपाल को महिलाओं के लिए रिजर्व किया गया है.
यह भी पढ़ें-