Jabalpur News: जबलपुर के एक रिसॉर्ट में अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या करने वाला आरोपी एक के बाद एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रहा है लेकिन पुलिस अब तक उस तक नहीं पहुंच पाई है. आरोपी अपनी मृतक गर्लफ्रेंड के सोशल मीडिया अकाउंट से ही वीडियो अपलोड कर रहा है. अभी उसने एक नया वीडियो अपलोड किया है, वीडियो में उसने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या करने की बात कबूल की है. आरोपी ने वीडियो के जरिए बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड की हत्या में उसका बिजनेस पार्टनर भी शामिल है, लेकिन अब उसे अकेले ही इस हत्या में फंसाया जा रहा है.


प्रेम में धोखा मिलने पर की गर्लफ्रेंड की हत्या


जबलपुर के मेखला रिसोर्ट में बेवफाई का आरोप लगाते हुए अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या करने वाला आरोपी अभिजीत पाटीदार पुलिस के साथ चूहे-बिल्ली का खेल,खेल रहा है. तिलवारा थाना क्षेत्र के ग्राम घाना के मेखला रिसोर्ट में हुई युवती की हत्या के मामले में सुबह जो वीडियो सामने आया था उसमें आरोपी अभिजीत पाटीदार प्रेम में धोखा दिए जाने पर हत्या किए जाने की बात कर रहा था. कहा जा रहा है कि पुलिस ने आनन-फानन में इस वीडियो को डिलीट करवा दिया. वीडियो इतना वीभत्स था कि उसमें प्रेम में धोखा दिए जाने पर युवक ने धारदार हथियार से युवती का गला काटने के बाद संगीत के शोर में अपने वहशीपन का इजहार भी किया था.


बिजनेस पार्टनर के कहने पर ही गर्लफ्रेंड की हत्या


वहीं, इसके बाद आरोपी का एक और वीडियो सामने आया जिसमें आरोपी अभिजीत पाटीदार खुद को पटना के शक्कर-तेल का व्यापारी बताते हुए अपना गुनाह कबूल कर रहा है. वह कह रहा है कि लड़की उसके पार्टनर को ब्लैक मेल कर रही थी और उसने अपने पार्टनर साथी के कहने पर ही उसकी हत्या की है.


अब तक हत्यारोपी तक नहीं पहुंच पाई है पुलिस


फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश कर रही है. सोशल मीडिया पर आरोपी के लगातार एक्टिव होने के बावजूद पुलिस के अब तक आरोपी तक न पहुंचने पर पुलिस की कार्रवाई पर तमाम तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं. हालांकि एएसपी शिवेश सिंह बघेल का कहना है कि पुलिस धीरे-धीरे जांच की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई है.


उन्होंने कहा कि पुलिस की चार टीमें इस मर्डर केस की छानबीन में लगी हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस को यह भी पता चला है कि युवक-युवती ने रिसोर्ट तक पहुंचने के लिए टैक्सी ली थी. टैक्सी में सवार होकर आरोपी और युवती सोमवार को मेखला रिसोर्ट पहुंचे थे. पुलिस टीम ने टैक्सी चालक से पूछताछ कर उसके बयान भी दर्ज किए. चालक ने पुलिस को कई जानकारियां दी हैं.


यह भी पढ़ें:


Jabalpur News: 'मैं शक्ति से आठ गुना कर देता हूं रकम', ढोंगी बाबा ने झांसे में लेकर ठगे 10 लाख रुपये, केस दर्ज