MP News: मध्य प्रदेश में भगवान भरोसे सरकारी विद्यालय! हाई स्कूल के खराब नतीजों ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड
हाई स्कूल के आए खराब परिणाम ने 10 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 10 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब सरकारी स्कूल में बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में सबसे कम विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
MP board result: मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूल भगवान के भरोसे चल रहे हैं. हाई स्कूल के आए खराब परिणाम ने 10 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दस साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब सरकारी स्कूल में बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में सबसे कम विद्यार्थी पास हुए हैं. एमपी बोर्ड के रिजल्ट आने के बाद अब समीक्षा का दौर शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश के कई सरकारी स्कूलों में 10 फीसदी परीक्षा परिणाम आए हैं. इसके अलावा उत्कृष्ट विद्यालयों में भी कई विद्यार्थी फेल हो गए हैं, जो कि बेहद चिंता का विषय है.
मध्य प्रदेश के धार्मिक शहर उज्जैन के बात की जाए तो यहां पर देहात के इलाकों में सरकारी स्कूलों का परिणाम काफी निराशाजनक है. कई बड़े शासकीय स्कूल से 30 प्रतिशत विद्यार्थी भी उत्तीर्ण नहीं हो पाए. इसके अलावा कई विद्यार्थियों को पूरक भी मिली है. परीक्षा परिणाम को लेकर शिक्षा विभाग के आला अधिकारी भी असंतुष्ट है. उज्जैन के जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा के मुताबिक जिन विद्यालयों का हाई स्कूल का परिणाम ठीक नहीं आया है, वहां पर समीक्षा के बाद उचित कार्रवाई भी की जाएगी.
इन विद्यालय पर एक नजर
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बोदिया में 100 में से 76 विद्यार्थी फेल हो गए, जबकि 12 विद्यार्थियों को पूरक मिली है. यहां पर केवल 11 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. यहां का औसत प्रतिशत 10 के आसपास है. इसी तरह देहात के डेलची बुजुर्ग में 50 विद्यार्थियों में से 36 को असफलता मिली है, जबकि 6 को पूरक आई है. इसी तरह इंदौख के कन्या उच्चतर विद्यालय में 104 विद्यार्थियों में 98 ने परीक्षा दी, जिनमें से 84 विद्यार्थी फेल हो गए, जबकि पास होने वालों की संख्या 10 है. हाई स्कूल चिरोला में 10 में से 9 विद्यार्थी फेल हुए हैं. इसी तरह बमनापाती स्कूल में भी 23 विद्यार्थियों में 17 को असफलता मिली है.
उत्कृष्ट विद्यालय में भी नहीं निकला शत-प्रतिशत परिणाम
अपने बेहतरीन पढ़ाई के लिए प्रदेश भर में चर्चित रहने वाले उत्कृष्ट विद्यालयों का परिणाम भी इस बार निराशाजनक रहा. शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महिदपुर में 264 विद्यार्थियों में 249 ने परीक्षा दी और इनमें से 194 विद्यार्थी फेल हो गए, जबकि 21 को सप्लीमेंट्री आई है. इसी तरह बड़नगर के उत्कृष्ट विद्यालय में 169 विद्यार्थियों के नाम दर्ज थे, जिनमें से 159 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 105 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गए. यहां पर 18 विद्यार्थियों को पूरक आई है. ऐसे ही हालात तराना और घटिया के उत्कृष्ट विद्यालय के हैं.
यह भी पढ़ें:
MP News: बारिश के बाद मध्य प्रदेश में लोगों को मिली गर्मी से राहत, कई जिलों में गिरे ओले