MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में महज अब आठ से नौ महीने शेष बचे हैं. अगले साल 2023 में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होना है. चुनावी साल को गनीमत जान कर्मचारी सरकार पर दबाव बनाने लगे हैं. अलग-अलग संगठन मांगों के समर्थन में सड़क पर उतर धरना प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे हैं. अब तक संविदा स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल कर रहे थे. उनकी हड़ताल का आज 12वां दिन है. अब आंदोलन की कड़ी में सेवानिवृत्त शिक्षक भी जुड़ गए हैं. पुरानी पेंशन योजना की मांग (Old Pension Scheme) के लिए दिवंगत आश्रित और सेवानिवृत्त शिक्षक 'लोटन यात्रा' निकाल रहे हैं.


सीएम शिवराज के गृह जिले से निकली 'लोटन यात्रा'


सड़क पर लोट मारकर सेवानिवृत्त शिक्षक राजधानी भोपाल के लिए निकले हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिले सीहोर (Sehore) से लौटन यात्रा की शुरुआत हुई है. भोपाल पहुंचने पर दिवंगत आश्रित और सेवानिवृत्त शिक्षक मुख्यमंत्री को समस्याओं से रूबरू कराएंगे. रविवार से शुरु हुई लोटन यात्रा एक जनवरी को राजधानी भोपाल पहुंचेगी. लोटन यात्रा का जत्था 25 लोगों पर शामिल है. सेवानिवृत्त शिक्षक संघ की सुधा शर्मा ने बताया कि सेवा अवधि की गणना, वरिष्ठता, ग्रेच्युटी, अनुकंपा नियुक्ति देने सहित अन्य मांगें शामिल हैं.


दिवंगत आश्रितों और सेवानिवृत्त शिक्षकों का आंदोलन


रिटायर्ड शिक्षक परसराम कापडिया ने कहा कि पुराने शिक्षक और अध्यापक शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. पुराने शिक्षक संवर्ग के समान पारिवारिक पेंशन नवीन शिक्षक संवर्ग को भी मिले. उन्होंने बताया कि नाममात्र की एनपीएस (NPS) पेंशन से रिटायर्ड शिक्षकों का जीवन यापन मुश्किल हो गया है. दिवंगत आश्रितों और सेवानिवृत्त शिक्षकों की पुरानी पेंशन पद यात्रा सह लोटन यात्रा का जगह जगह लोग समर्थन कर रहे हैं. यात्रा में एनपीएस न्यूनतम पेंशन प्राप्त करने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक शामिल हैं. उनको 300 रुपए या 250 रूपए पेंशन मिल रही है. लोटन यात्रा में गायत्री मकवाना, बलाराम परोतिया, रतन व्यास, रामसवरूप देवलिया आदि शामिल हैं.


MP News: सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह की भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम, जारी किया वॉट्सऐप हेल्पलाइन नंबर