MP Weather Report: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले 24 घंटे में लगातार हुई झमाझम बारिश (Heavy Rain) से कई नदियां उफान (Rivers in Spate) पर हैं. प्रदेश में कई जिलों की निचली बस्तियों में जलजमाव (Water Logging) हो गया है. अत्यधिक बारिश के कारण कुछ स्थानों पर फसल (Crop) के नुकसान की भी खबरें हैं. प्रदेश के विदिशा, रायसेन, खरगोन, सीहोर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, सतना, शहडोल समेत कई जिलों में रुक-रुककर और तेज बारिश हो रही है. विदिशा, रायसेन, सीहोर और खरगोन में जोरदार बारिश होने से निचली बस्तियों में जलजमाव हो गया है.
बारिश से यहां फसल पर असर
विदिशा में तो भारी बारिश की वजह से स्कूलों को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है. विदिशा में बारिश के कारण तहसीलों में फसलें खराब होने की भी खबरें आ रही हैं. इंदौर संभाग और उज्जैन संभाग के सभी जिलों में बूंदाबांदी चल रही है.
यह भी पढ़ें- Bhopal Heavy Rain: भारी बारिश से भोपाल शहर की निचली बस्तियां में घुसा पानी, अगले दो तीन दिन तक बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिक ने यह कहा
मौसम विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र कुमार गुप्त के मुताबिक, आने वाले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है. उनका कहना है कि मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के उपनिदेशक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिले पन्ना, दमोह, सागर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर और देवास में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा गरज के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है.
इन जगहों पर बरसेगा पानी
मौसम विशेषज्ञ वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में बूंदाबांदी और भारी बारिश की पूरी संभावना है. इसके अलावा रीवा, सागर, चंबल, ग्वालियर संभाग के जिलों में भी बौछारें गिरने की संभावना है.