MP News: मातम में बदली भाई दूज की खुशियां, कार से एक्सीडेंट के बाद भाई की मौत, बहन गंभीर घायल
Singrauli Road Accident: मृतक अंकित साकेत उसकी बहन और उसकी चाची मार्केट से जन्मदिन का केक लेकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी धनौजा माता मंदिर के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी.
MP News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) जिले में बुधवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिले के सरई इलाके के एक परिवार की खुशी मातम में बदल गई. दरअसल जन्मदिन मनाने के लिए बहन उसका भाई और चाची बाजार से केक लेकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे तभी एक अनियंत्रित तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. भयानक सड़क हादसे में भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बहन और चाची गंभीर रूप से घायल हो गए.
पल भर में मातम में बदल गई खुशियां
जानकारी के मुताबिक, मृतक अंकित साकेत (16) गन्नई निवासी अपनी बहन एवं चाची के साथ बाइक से सवार होकर शॉपिंग करने मार्केट आया हुआ था. शॉपिंग के बाद वापस घर जाने के दौरान धनौजा माता मंदिर के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने घायल हुए तीनों लोगों को आनन-फानन में सरई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल बहन एवं चाची को बैढ़न के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
सिवनी में दो बाइक आपस में भिड़ीं, 3 की मौत
वहीं सिवनी जिले के कुरई थाना क्षेत्र के पोतलई गांव के पास देर रात दो बाइक आपस में भिड़ गईं. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उनका पंचनामा बनाया और बाद में उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतकों की पहचान सुकतारा निवासी सुनील मरावी, शेख मोहम्मद और बुड्ढी निवासी मनीष के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें:
Watch: जबलपुर के एक टेंट हाउस गोदाम में पटाखों की वजह से लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख