Indore News: कार-बाइक की टक्कर के बाद दो गुटों में जमकर चले लात-घूंसे, पुलिस ने लिया ये एक्शन
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में कार और बाइक की टक्कर के बाद मारपीट की घटना सामने आई है. आरोप है कार सवार लोगों ने बाइक सवार युवक की जनकर लात-घूंसों से पिटाई कर दी.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (MP) के इंदौर (Indore) में शनिवार को एक कार और बाइक की टक्कर (Car Bike Accident) हो गई, जिसके बाद एक युवक की जमकर पिटाई की गई. दोपहर में पलासिया थाने (Thana Palasia) से कुछ ही दूर चौराहे पर बाइक और कार की टक्कर के चलते विवाद गहरा गया और जमकर लात-घूंसे चले. आरोप है कि गोल्डी और आशीष नाम के युवकों ने विनोबा नगर के रहने वाले विशालकी ने जमकर पिटाई कर दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विशाल की बाइक को आशीष की कार ने टक्कर मार दी थी, इसके चलते हुए विवाद में आशीष और उसके साथ की महिलाओं ने कथित तौर पर कार से उतरकर विशाल पर हमला कर दिया. इसी दौरान कार सवार युवती ने अपने अन्य साथियों को बुलाया. मौके पर पहुंचे गोल्डी नाम के युवक ने भी आशीष के साथ मारपीट शुरू कर दी. आरोप हैं कि कार सवार लोगों और उनके मददगार ने आशीष को पकड़कर बुरी तरह लात-घूंसों से पीटा. विवाद के चलते सड़क पर कार खड़ी होने से लंबा ट्रैफिक जाम भी लग गया. लगभग 10 मिनट तक चले विवाद की सूचना पलासिया पुलिस तक पहुंची. मामले की जानकारी मिलने पर पलासिया थाने की टीम तत्काल मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस सभी को पलासिया थाने ले गई.
यह भी पढ़ें- Watch: ट्रक और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में बाल बाल बची बाइक सवार की जान, CCTV में कैद हुई तस्वीर
पलासिया थाना प्रभारी ने यह कहा
पलासिया थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया, ''कार और बाइक की टक्कर के विवाद के चलते दोनों तरफ से मारपीट की गई है, जिन्हें थाने लाया गया है. दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर दोनों तरफ के चार लोगों को आरोपी बनाकर मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.'' बता दें कि पूरी घटना को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. किसी राहगीर ने मारपीट का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- Singrauli News: NCL के दो अधिकारियों के खिलाफ CBI ने दर्ज किया मामला, आय से अधिक संपत्ति का है आरोप