MP News: मोहन सरकार के नए मंत्रियों को कक्ष आवंटित, आज ये मंत्री करेंगे पदभार ग्रहण
Bhopal Politics: मध्य प्रदेश सरकार के नए मंत्रियों को मंत्रालय वल्लभ भवन में कक्ष आवंटित कर दिए गए हैं. मंत्रालय वल्लभ भवन में जारी कक्षा में डिप्टी सीएम के कक्ष क्रमांक बी-206 आवंटित किया गया है.
![MP News: मोहन सरकार के नए मंत्रियों को कक्ष आवंटित, आज ये मंत्री करेंगे पदभार ग्रहण MP News Rooms allotted to new ministers of Mohan government these ministers will take charge today ann MP News: मोहन सरकार के नए मंत्रियों को कक्ष आवंटित, आज ये मंत्री करेंगे पदभार ग्रहण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/01/27336f08621757d45e0c340a83656d421704112530337864_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhopal News: मध्य प्रदेश सरकार के नए मंत्रियों को मंत्रालय वल्लभ भवन में कक्ष आवंटित कर दिए गए हैं. सरकार के कई मंत्री आज अपना पदभार ग्रहण करेंगे. कुल मिलाकर आज से प्रदेश की नई सरकार पूरी तरह से कामकाज के मोड में आ जाएगी.
मंत्रालय वल्लभ भवन हुआ आवंटित
मंत्रालय वल्लभ भवन में जारी कक्षा में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा (Deputy CM Jagdish Deora) के कक्ष क्रमांक बी-206 आवंटित किया गया है. इसी तरह डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल को बी-304, कुंवर विजय शाह को बी-419, कैलाश विजयवर्गीय को बी-205, प्रहलाद सिंह पटेल को डी-504, राकेश सिंह बी-105, करण सिंह वर्मा 116, उदय प्रताप सिंह ई-216, सम्पतिया उइके ई-115, तुलसीराम सिलावट ई-105, एदल सिंह कंषाना बी-106्र निर्मला भूरिया ई-319, गोविंद सिंह राजपूत बी-326, विश्वास सारंग बी-115, नारायण सिंह कुशवाह बी-427, नागर सिंह चौहान ई-116, प्रद्युम्न सिंह तोमर बी-217, राकेश शुक्ला बी-216, चैतन्य काश्यप ई-217, इंदर सिंह परमार ई-206, कृष्णा गौर ई-106, धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ई-310, दिलीप जायसवाल ई-311, गौतम टेटवाल ई-318, लखन सिंह पटेल ई-205, नारायण सिंह पंवार डी-507, नरेंद्र शिवाजी पटेल 546, प्रतिमा बागरी 545, अहिरवार दिलीप 541 और राधा सिंह को बीवी-1 पांचवीं फ्लोर पर 544 नंबर कक्ष आवंटित किया गया है.
आज पदभार ग्रहण करेंगे मंत्री
नववर्ष 2024 (Happy New Year 2024) के पहले दिन आज प्रदेश सरकार के कई मंत्री अपना पदभार ग्रहण करेंगे. डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार में राजस्व मंत्री बनाए गए करण सिंह वर्मा भी अपना पदभार ग्रहण करेंगे. बताया जा रहा है कि राजस्व मंत्री वर्मा अपने गृह ग्राम में कुल देवी देवताओं की पूजा अर्चना के बाद मंत्रालय पहुंचकर पद राजस्व मंत्री का कामकाज संभालेंगे.
ये भी पढ़ें: Jabalpur News: पूर्व कांग्रेस सांसद को दो साल की सजा, इस मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)