MP Politics: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने मां शारदा धाम मैहर में रोपवे के किराए की बढ़ोतरी का मुद्दा उठाया है. उन्होंने रोपवे कंपनी और बीजेपी नेताओं के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सांठगांठ का खामियाजा आम श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ेगा. मैहर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी ने दिग्विजय सिंह को पत्र लिखकर रोपवे के किराए में वृद्धि की जानकारी देते हुए आवाज उठाने की अपील की थी. पत्र मिलते ही राज्यसभा सदस्य ने रोपवे कंपनी और बीजेपी नेताओं के बीच सांठगांठ की पोल खोल दी. 


दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज पर बोला हमला


दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा है कि,"यह भी गजब का संयोग है. 25 जनवरी को शिवराज उर्फ मामा उर्फ मामू मैहर में मां शारदा का दर्शन करते हैं और 1 फरवरी को रोपवे का किराया 116 रुपये से बढ़ाकर 150 कर दिया जाता है. यह भी जानकारी मिली है कि रोपवे कंपनी के साथ बीजेपी नेताओं की सांठगांठ हो चुकी है. भाजपा यानि भ्रष्टाचार."






बता दे कि रोपवे के किराए में 40 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है. वयस्कों के लिए किराया पहले 110 रुपये लगता था. अब बढ़ाकर 150 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया गया है. बच्चों के किराये में 30 रुपये की वृद्धि की गई है. पहले 3 साल से ऊपर के बच्चों का किराया 70 रुपये निर्धारित था. अब बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया गया है.


मां शारदा धाम मैहर में रोपवे का बढ़ा किराया


रोपवे के किराए में बढ़ोतरी मामले पर कांग्रेस ने स्थानीय स्तर पर प्रदर्शन भी किया था. मां शारदा देवी प्रबंध समिति, मैहर के प्रशासक और एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा का कहना है कि मां शारदा मैहर धाम स्थित दामोदर रोप-वे एंड इन्फ्रा लिमिटेड के प्रस्ताव पर विचार करने के बाद किराए में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया. अब रोप-वे के लिए किराये की नई दरें 1 फरवरी से लागू कर दी गई है. 3 साल के बच्चे से लेकर वयस्कों तक का किराया तय कर दिया गया है. 


MP Politics: सीएम शिवराज ने रामचरितमानस की चौपाई पढ़ कसा कमलनाथ पर तंज, जानिए- क्या कहा?