MP News: लव जिहाद और धर्मपरिवर्तन पर RSS सरकार्यवाह ने स्वयंसेवकों को चेताया, गौ-तस्करी को लेकर कही ये बात
Khandwa News: दत्तात्रेय होसबले ने कहा कि समाज की बेहतरी के लिए स्वंयसेवकों को आगे आना होगा. स्वंयसेवकों की बस्ती में लव जिहाद और धर्मपरिवर्तन न हो इसकी चिंता खुद स्वंयसेवक को करनी है.
Madhya Pradesh News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह (महासचिव) दत्तात्रेय होसबले ने ‘लव जिहाद’ को लेकर मध्य प्रदेश के खंडवा-बुरहानपुर में मंडल और बस्ती स्तर के लगभग 2000 स्वंयसेवकों से शनिवार को बातचीत की है. इस बातचीत में दत्तात्रेय होसबले ने कहा स्वंयसेवकों की अपनी बस्ती में लव जिहाद और धर्मपरिवर्तन न हो इसकी चिंता खुद स्वंयसेवक को करनी है. इस मुद्दे को खत्म करना है तो 15 दिन या महीने में एक बार बस्ती में बैठक जरुर करें. वहीं इसके साथ ही समाज के लोगों की मदद से गौ तस्करी पर भी रोक लगाएं.
दत्तात्रेय होसबले ने आगे कहा कि समाज की बेहतरी के लिए स्वंयसेवकों को आगे आना होगा. धर्मजागरण संयोजक मंदिरों की साफ-सफाई करने के साथ मंदिर के पुजारियों से मिले. आसपास के लोगों को धर्म से जोड़ते हुए मंदिरों में जोने के लिए कहे. लोगों से बातचीत करके उन्हें मंदिरों में जाकर आरती करने के लिए प्रेरित करें. स्वंयसेवक समाज के लोगों को एक साथ रहने के लिए प्रेरित करें.
गृहमंत्री ने भी दिया था लव जिहाद को लेकर बयान
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कड़े शब्दों में कहा था कि मध्य प्रदेश में आने वाले 3-4 सालों में ऐसी परिस्थिति निर्मित हो जाएगी कि लव जिहाद करना तो दूर की बात है, लव जिहाद का नाम लेकर ही बदमाशों की रूह कांप जाएगी. मध्य प्रदेश में साल 2023 में विधानसभा चुनाव है.ऐसे में धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे मुद्दों पर बयानबाजी तेज हो गई है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस बार विधानसभा चुनाव में प्रदेश के बड़े नेताओं के मंच से लव जिहाद के मुद्दे को भी उठाया जाएगा. लव जिहाद को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने कड़ा कानून बनाया है. इसके तहत कई मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं.