Pandit Pradeep Mishra: पिछले महीने भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर में आयोजित हुई पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में फैली अव्यवस्था से उज्जैन की आयोजन समिति ने सबक ले लिया है. उज्जैन में आयोजित सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान रुद्राक्ष का वितरण नहीं किया जाएगा.
दरअसल, सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा उज्जैन में चार फरवरी से शुरु होने जा रही है. कथा मुल्लापुरा बडनगर रोड के आनंद अखाड़े के सामने होने जा रही है. पहले इस कथा के दौरान ही रुद्राक्ष वितरण किया जाना था, लेकिन आयोजन समिति ने सीहोर में फैली अव्यवस्थाओं को देखते हुए निर्णय लिया है कि अब कथा के दौरान रुद्राक्ष नहीं बाटे जाएंगे.
आएंगे लाखों रुद्राक्ष
बता दें पंडित प्रदीप मिश्रा के देश भर में लाखों श्रद्धालु हैं. उनकी कथा सुनने के लिए पूरे देश भर से लाखों श्रद्धालु आते हैं. आयोजन को लेकर समिति द्वारा विशाल पंडाल का निर्माण करवाया गया है. वही समिति सदस्यों द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है.
प्रशासन भी अलर्ट
फरवरी महीने में 16 तारीख से 22 तारीख तक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान काफी अव्यवस्थाएं हुई थीं, जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों सामना करना पड़ा था. सीहोर के हालात देखते हुए उज्जैन प्रशासन ने आयोजन समिति के साथ बैठक की. कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने समिति के प्रतिनिधियों के साथ समीक्ष बैठक की और आयोजन समिति सदस्यों से कहा कि संपूर्ण आयोजन का प्रजेंटेशन तैयार कर, जिसमें नक्शे, लोकेशन आदि उपलब्ध कराएं. आने वाले श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था, पेयजल के इंतजाम, शौचालय आदि की व्यवस्था समिति द्वारा की जाए.
बता दें कि पिछले महीने मध्य प्रदेश के सीहोर में रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान काफी अव्यवस्थाएं देखने को मिली थी. पंडित प्रदीप मिश्रा के कहने पर पहले दी 20 लाख लोग सीहोर पहुंच गए थे. इसके बाद अब उज्जैन की कथा के दौरान रुद्राक्ष नहीं बांटने का फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें
MP Politics: चुनाव से पहले बीजेपी की राह पर चले कांग्रेस नेता कमलनाथ, खुद को बताया बड़ा हिंदू