Russia Ukraine Crisis: रूस यूक्रेन की जंग से भारत में खानेपीने का सामान महंगा हो गया है. इंदौर में पिछले एक महीने से तेल का भाव बढ़ रहा है. महंगाई बढ़ने के कारण आम आदमी की थाली बुरी तरह प्रभावित हुई है. आटा, चावल, दाल की कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब बारी है खाने के तेल की. पहले 1900 रुपए में मिलनेवाला तेल बढ़कर 2400 रुपए से ऊपर को जा पहुंचा है. तेल के बढ़े हुए दामों की वजह से लोगों ने इस्तेमाल कम करना शुरू कर दिया है. तेल व्यापारी भी लगातार बढ़ोतरी से मायूस नजर आ रहे हैं. तेल बाजार से हालांकि आज थोड़ी राहत की खबर आई.
आज तेल के दाम में 2 रुपए की कमी
2 रुपए प्रति किलो तेल के दाम में गिरावट आई. मगर इसके बावजूद तेल के बढ़े हुए दाम से आम आदमी खुश नहीं है. महंगाई में रफ्तार पकड़ने से व्यापारियों की भी कमर टूट गई है. व्यापार में गिरावट आने लगी है. व्यापारी महंगाई के कारण ठगा हुआ महसूस कर रहा है. आम लोगों का कहना है अगर इसी तरह महंगाई बढ़ने का सिलसिला जारी रहा तो आम लोगों की थाली से खाना गायब हो जाएगा. उन्होंने सरकार से महंगाई पर रोक लगाने की मांग की है.
MP News: प्रोफेसर ने नर्मदा तट पर 45 एकड़ जमीन पर कर रखा था अवैध कब्जा, जिला प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
कोरोना के बाद जंग ने बढ़ाई महंगाई
महंगाई बढ़ने के पीछे व्यापारियों का कहना है कि रूस और यूक्रेन की जंग के कारण मलेशिया से आनेवाले तेल की सप्लाई रुक गई है. उन्होंने कहा कि भारत में अधिकतर खाद्य पदार्थ का आयात किया जाता है. पहले महंगाई बढ़ने के पीछे कोरोना को कारण बताया जा रहा था. अंतरराष्ट्रीय बाजार से खानेपीने के सामान की आपूर्ति प्रभावित हुई थी. अब रूस यूक्रेन की जंग ने महंगाई को बढ़ाने का काम किया है. लिहाजा सरकार को चाहिए कि हर सामान का एक भाव तय कर दे ताकि बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाया जा सके.
MP News: जीजा ने साले का किया अपहरण, फिरौती में जो मांगा वह जान चौंक जाएंगे आप