MP News: कनाडा में राम मंदिर के बाहर भारत विरोधी नारे लिखे जाने पर प्रज्ञा ठाकुर ने दिया बयान, जानें- क्या कहा?
Anti-India Slogans: कनाडा के मिसिसॉगा में राम मंदिर को निशाना बनाया गया है. हिंदू मंदिर पर भारत-विरोधी स्लोगन लिख दिए गए, जिसकी प्रज्ञा ठाकुर ने निंदा की है.
Sadhvi Pragya Singh Thakur News: जिन देशों में हिंदू-विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं, मैं चाहता हूं कि उन जगहों की सरकारें कार्रवाई करें. भारत में, माफिया सामने आ रहे हैं, और वे हिंदू देवी-देवताओं का अनादर कर रहे हैं. दरअसल उन्होंने कनाडा में राम मंदिर के बाहर लिखे गए भारत विरोधी नारों को लेकर ये बात कही है.
दरअसल, कनाडा के मिसिसॉगा में राम मंदिर को निशाना बनाया गया है. हिंदू मंदिर पर भारत-विरोधी स्लोगन लिख दिए गए. भारतीय दूतावास ने इसकी कड़ी निंदा की है. टोरंटो में भारतीय दूतावास की ओर से इस मामले में दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग भी की है.
Bhopal | In the countries where anti-Hinduism protests are happening, I want the governments of those places to take action. In India, mafias are coming up, and they are disrespecting the Hindu gods and goddesses: Pragya Singh Thakur, BJP MP pic.twitter.com/iMDlMlnxlb
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 15, 2023
कुछ समय से बढ़ी घटनाएं
बता दें कि बीते कुछ समय में कनाडा में हिंदू मंदिरों पर भारत विरोधी स्लोगन लिखे जाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां एक साल के भीतर 4 बार ऐसा हो चुका है. इससे पहले, कनाडा के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर पर इस तरह की छेड़छाड़ जनवरी में की गई थी, जिससे भारतीय समुदाय में आक्रोश फैल गया था.
'मंदिरों के दान के पैसे से हिंदू बच्चों को मिले शिक्षा'
इसके अलावा साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मठों और मंदिरों को दिया जाने वाला दान हिंदू बच्चों की शिक्षा, चिकित्सा और नए मंदिरों के विकास और निर्माण के लिए जाना चाहिए. अगर इसके लिए सनातन मंडल की आवश्यकता है तो इसकी मांग जरूर की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें