Sagar News: मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव ने कहा है कि रेसलर आंदोलन को लेकर जल्द ही सकारात्मक नतीजे सामने आएंगे. केंद्र सरकार पहलवानों से बात कर रही है. चर्चा अब निर्णायक दौर में है. अब 15 जून के बाद इसके आगे बढ़ने की नौबत नहीं आएगी. इस तरह के  प्रयास चल रहे है.


सागर में केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर उपलब्धियों पर मीडिया से चर्चा कर रहे है. मुरलीधर राव ने  कर्नाटक और हिमाचल में पार्टी की हार पर कहा कि इन राज्यों में हर 5 साल में सरकार बदलने की परंपरा है.हमारी कोशिश थी कि यह  परंपरा टूटे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि हमारी सीट  घटी है, लेकिन वोटों का प्रतिशत बढ़ा है. जिन राज्यों में हम लगातार हार रहे है. वहां वोट प्रतिशत बढ़ रहा है. हमारे प्रति जनसमर्थन बढ़ रहा है.


मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत से जीतेंगे  
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हम लगातार जीत रहे है. इस बार भी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे. मध्य प्रदेश में एक भी बड़ा जन आंदोलन नही आया है. यह प्रमाण है कि जनता हमारे साथ है. केंद्र और राज्य सरकार की  जनकल्याणकारी नीतियों और कांग्रेस और बीजेपी सरकार के कार्यों के तुलनात्मक विकास का चिठ्ठा लेकर जनता के बीच जाएगी. उन्होंने मणिपुर की हिंसा को दुखद बताते हुए कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में केंद्र सरकार की नीतियों के चलते हिंसा की घटनाएं में कमी आई है. ताजा मामले में केंद्र सरकार अपना कदम उठा रही है.जल्द ही वह के हालात सुधरेंगे.


ओबीसी का  व्यापक समर्थन 
एक सवाल के जवाब में  मुरलीधर राव ने कहा कि बीजेपी ने जितनी तेजी से आगे बढ़ी है. उसमे ओबीसी का खूब समर्थन मिला है.बीजेपी ने हर वर्ग के लिए कार्य किया है. उसकी नीतियों का लाभ इन वर्गो को मिला है. यही वजह है कि  बीजेपी का साथ बना है.
 
केंद्र की नीतियों को अंजाम तक पहुंचाने  का काम 
मुरलीधर राव ने बताया कि केंट में नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे होने पर पार्टी एक बड़ा अभियान चला रही है. इसके तहत जनकल्याणकारी नीतियों और कांग्रेस और बीजेपी सरकार की तुलनात्मक विकास कार्यों  को लेकर जनता के बीच जाएंगे. घर घर सरकार के मंत्री और संगठन जाएगा. इसके लिए अलग अलग कार्यक्रम चलाए जाएंगे. इसके तहत विशिष्ट और प्रतिष्ठित लोगों से संवाद कर उनसे फीड बेक लेना.


प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में करीब 1000 विभिन्न क्षेत्र के लोगों से चर्चा करेंगे. 21 जून को होने वाले विश्व योग दिवस पर गांव गांव में इसका आयोजन होगा. 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर देश के 10 लाख बूथों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवाद करेंगे. उन्होंने कहा कि  बीजेपी घर घर तक केंद्र की उपलब्धियों के साथ ही कांग्रेस के काले कारनामों को जनता से अवगत कराएगी और उनसे चुनावी जनसमर्थन मांगेगी.


ये भी पढ़ें: MP Elections: इंदौर में कांग्रेस नेताओं को दिग्विजय सिंह की दो टूक- 'टिकट मांगोगे तो नहीं दूंगा, अपने क्षेत्र में काम...