Sagar Mayor Election: कांग्रेस उम्मीदवार निधि जैन का महिला को रुपये देने का वीडियो वायरल, बीजेपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत
Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर में कांग्रेस की मेयर पद की उम्मीदवार निधि जैन द्वारा एक महिला को कतिथ तौर पर रुपये देने वाला वीडियो वायरल होने पर बीजेपी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है.
![Sagar Mayor Election: कांग्रेस उम्मीदवार निधि जैन का महिला को रुपये देने का वीडियो वायरल, बीजेपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत MP News Sagar Congress Mayor candidate Nidhi Jain Viral Video BJP complains to Election Commission ANN Sagar Mayor Election: कांग्रेस उम्मीदवार निधि जैन का महिला को रुपये देने का वीडियो वायरल, बीजेपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/21/922646e3ff5a8e494dd662b308131354_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Urban Body Election 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) में चुनाव आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) के चलते कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन (Congress Candidate Nidhi Jain) पर रुपये बांटने का आरोप लगा है. निधि जैन (Nidhi Jain) सागर से कांग्रेस (Congress) की मेयर (Mayor) पद की प्रत्याशी हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी से निधि जैन द्वारा 10 रुपये बांटने संबंधी वायरल वीडियो (Viral Video) की शिकायत की.
बीजेपी का दावा है कि वायरल वीडियो में निधि जैन एक महिला को रुपये देते हुए दिखाई दे रही हैं. बीजेपी ने राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत की है कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा महिला को रुपये देकर चुनाव की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है. बीजेपी ने निधि जैन के वायरल वीडियो की जांच कराकर उनका नामांकन रद्द करने की मांग राज्य निर्वाचन आयोग से की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो एक धार्मिक स्थान का है. बीजेपी द्वारा आरोप लगाए जाने पर निधि जैन ने पटलवार किया है. कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है कि बीजेपी के लोग उनके खिलाफ झूठी और अनर्गल शिकायतें कर रहे हैं.
बीजेपी ने क्या आरोप लगाए हैं
बीजेपी की ओर से शिकायतकर्ता उपाध्यक्ष रामेश्वर नामदेव (Rameshwar Namdev) ने कहा कि सागर से कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी निधि जैन द्वारा नोट बांटे जाने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी मतदाताओं को नोट बांटते हुए दिखाई दे रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी का यह कृत्य भ्रष्ट आचरण और कदाचरण की श्रेणी में आता है. इस संबंध में बीजेपी सागर के प्रतिनिधियों द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है. ज्ञापन में कहा गया है कि यहां आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है और मतदाताओं को प्रलोभित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग को इस संबंध में शिकायत पत्र के साथ साक्ष्य के रूप में वीडियो सीडी भी दी गई है और मांग की गई है कि कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी निधि जैन के इस भ्रष्ट आचरण की जांच कराई जाए और उनका नामांकन रद्द किया जाए.
निधि जैन ऐसे किया पलटवार
इस मामले में निधि जैन ने कहा, ''चुनाव में अपनी संभावित पराजय की आशंका से बीजेपी बौखला गई है. बीजेपी के लोग झूठी और अनर्गल शिकायतें कर चुनावी माहौल को अलग रंग देने का प्रयास कर रहे हैं. सोमवार को जो वीडियो वायरल कर मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप बीजेपी ने लगाया है, वह बेबुनियाद है. वीडियो 14 जून, दिन मंगलवार, बालाजी मंदिर परिसर का है, जहां गुब्बारा खरीदने के दौरान 10 रुपये का नोट दिया जा रहा है. शिकायतकर्ताओं ने लगभग एक सप्ताह पुराने घटनाक्रम को सोमवार को तब विवादित बनाने की कोशिश की है, जब मेरा नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी द्वारा मंजूर कर लिया गया है.''
यह भी पढ़ें- MP Urban Body Election 2022: मध्य प्रदेश के निगम चुनाव में AIMIM की एंट्री, इंदौर से चार प्रत्याशी मैदान में उतारे
निधि जैन ने कहा, ''राजनीति में धन के माध्यम से वोट खरीदने संबंधी जो भ्रष्टाचार किया जाता है, मैं उसके सख्त खिलाफ हूं और इस व्यवस्था को तोड़ना ही मेरा लक्ष्य है.'' निधि जैन ने बीजेपी नेताओं से आग्रह किया है कि वे जिस विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की बात करते हैं, उस विकास की तस्वीर जनता को दिखाने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि पहली वर्षा में ही सागर शहर की जो दुर्दशा हुई है, उसे सागर का एक-एक नागरिक देख रहा है, झूठी शिकायतों से माहौल खराब करने का प्रयास किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है.
यह भी पढ़ें- MP News: मध्य प्रदेश की कैबिनेट बैठक में इन मुद्दों पर हो सकती चर्चा, पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के बीच होगी बैठक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)