Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सागर जिला अस्पताल (Sagar District Hospital) की मोर्चुरी के लिए रखे गए एक शव की आंख चूहों द्वारा कुतरकर खाने का मामला मामला समाने आया हैं. सुबह पोस्टमार्टम के बाद भी डॉक्टरों ने परिजन को इसकी जानकारी नहीं दी. जब शव परिजनों के हवाले किया गया और उनकी नजर पड़ी तो मर्चुरी में हंगामा मच गया. बता दें कि यहां दो फ्रीजर हैं, लेकिन वे बंद पड़े हैं. इस वजह से शव को खुले में रखना पड़ता है. मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारी बचते नजर आ रहे हैं.


शव की एक आंख गायब 
जानकारी के अनुसार, सागर के पास स्थित आमेट गांव में 32 वर्षीय मोतीलाल पिता बारेलाल गौंड दो दिन पहले धवा गांव में खेती का काम कर रहा था. अचानक वह बेहोश होकर वहीं गिर गया. परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए, तो ओपीडी में ही डॉक्टर ने जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चुरी में रखवाया गया था.


मोर्चुरी के अंदर शव को खुले प्लेटफॉर्म पर रखा गया था. सुबह जब पोस्टमार्टम के लिए डॉ. देवेश पटैरिया पहुंचे तो मृतक मोती गौंड के शव की एक आंख गायब थी. उसकी आंख को नोंच लिया गया था. इसके बावजूद, परिजनों को जानकारी नहीं दी गई. 


चूहों ने आंख कुतर ली
इसके बाद जब शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया तो उन्होंने चेहरा खोलकर देखा और इस घटना का पता चला. इसके बाद परिजनों से मौके पर हंगामा कर दिया. डॉक्टरों ने परिजन के सामने आशंका जताते हुए बताया कि संभव है कि चूहों ने आंख को कुतर लिया होगा. बाद में पुलिस ने जाकर मामले को शांत कराया. 


डॉक्टर ने क्या बताया
जिला अस्पताल सागर में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सुधीर जैन ने बताया कि, पोस्टमार्टम कक्ष में शव रखने के बाद उसे शाम को बंद कर दिया जाता है. वहां रात में कोई आता-जाता नहीं है. वहां चूहे पहुंच जाते हैं. संभव है चूहों ने शव की आंख को कुतर लिया होगा. हमारे यहां फ्रीजर हैं, लेकिन तकनीकी कारण से बंद हैं. मामले में जांच कराई जा रही है. इसको लेकर पीएम भी कराया है. इसकी जांच रिपोर्ट में पूरा मामला सामने आ जाएगा.


MP News: घर के पीछे बन रहे थे भारी मात्रा में अवैध हथियार, अचानक पहुंची पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा