Sagar News: मिलावट करने वालों के खिलाफ प्रशासन का शिंकजा कसता जा रहा है. सागर में जानवरों को खिलाए जाने वाले खड़े नमक यानी छोटे-छोटे पत्थरनुमा नमक को पीसकर सीधा टेस्टी नमक बनाने वाली फैक्ट्री पर प्रशासन ने छापा मारा है. नॉन आयोडाईज्ड नमक से टेस्टी नमक बन रहा था. इसके पहले एक अन्य फैक्ट्री को नॉन आयोजाईज्ड नमक से सेंधा नमक बनाने पर सील किया गया था. 


गुजरात से मंगवाया गया था नमक


जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे ने आज विनर टेस्टी साल्ट फैक्ट्री पर छापा मारा. जहां उन्होंने पाया कि जानवरों को खिलाए जाने वाले खड़े नमक से विनर मसाला नमक बनाया जा रहा था. आयोडीन नमक से इसे बनाया जा रहा था. इस छापामार कार्रवाई के दौरान 920 बोरिया खड़े नमक की जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि यह खड़ा नमक सीमेंट की बोरियों में भरकर गुजरात से मंगाया गया था. यह नॉन आयोडाईज्ड साल्ट है. जिसकी प्रारंभिक कीमत एक लाख रुपये से अधिक आंकी गई है.


MP News: खरगोन हिंसा मामले में पुलिस ने किया तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार, अब तक इतने आरोपी पकड़े गए


यहां भी हुई थी कार्रवाई


यहां बता दें कि मिलावट से मुक्त मध्य प्रदेश अभियान के तहत कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा जिले में लगातार मिलावट करने वाले माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है. पिछले महीने नवरात्रि के कुछ दिन पहले एक  नकली सेंधा नमक बनाने वाली फैक्ट्री को सील किया गया था. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मौके से 2000 किलोग्राम से अधिक नकली सेंधा नमक बरामद भी किया था और प्रतिष्ठान को सील कर दिया था.


ये भी पढ़ें-


Indore News: पैसे देकर युवक ने की थी शादी, 7 दिन बाद ही गहने और नकदी लेकर फरार हुई दुल्हन