Sagar News: राजनीतिक चर्चाओं से आजिज आकर दर्जी ने अपनी दुकान पर लगवाया पोस्टर, लोगों से की यह अपील
MP News: सागर जिले के एक कस्बे में एक टेलर की दुकान पर लगा पोस्टर वायरल हो रहा है. इसमें दुकानदार ने लिखा है कि यहां पर गैर राजनीतिक लोग बैठते है, कृपया चुनाव की चर्चा न करें.
MP News: मध्य प्रदेश में इन दिनों पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है. गांव-गांव और गली-गली में चर्चाएं शुरू हो गई हैं, लेकिन कई लोगों के लिए परेशानी का सबब भी बनने लगा है. लोग स्थानीय समस्याओं के अलावा नेताओं की चर्चाओं से भी परेशानी हैं. एमपी के सागर जिले में इस परेशानी से बचने के लिए एक दुकानदार ने अपनी दुकान के बाहर बैनर ही लगा दिया और लिखा है कि यहां पर गैर राजनीतिक लोग बैठते हैं, कृपया चुनाव की चर्चा न करें. यह पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल
सागर जिले की बीना जनपद पंचायत की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मंडी बामोरा में लगा एक पोस्टर वायरल हो रहा है. जो सुर्खियों में आ गया. गौरतलब है त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुए एक दिन हुआ है. गांव के गली-मोहल्लों और दुकानों पर राजनीति की चर्चा होना आम है, लेकिन मंडिबामोरा ग्राम पंचायत के टेलर ने 24 घंटे में ही परेशान होकर अपनी दुकान पर एक बोर्ड लगा दिया है. पोस्टर पर लिखा है, ''यहां गैर राजनीतिक लोग बैठते है, कृपया चुनाव की चर्चा न करें.'' उनका यह पोस्टर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
दुकानदारी होती है डिस्टर्ब
टेलर मास्टर रियाजुद्दीन बताते हैं, ''सरपंची और मेंबर के चुनाव का दौर है. लोग यहां आते हैं और कहते हैं कि ध्यान रखना. कई बार दुकानदारी डिस्टर्ब हो जाती है. वह कहते हैं कि आम आदमी नेताओं से त्रस्त हो गया है. न तो साफ सफाई होती है. नल भी नहीं आते. लोगों को योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल रहा है. और भी कई बातें हैं. इस कारण मैने पोस्टर लगाया. अब इनसे जान बचे.''
Satna News: कभी बेशकीमती हीरे उगलने वाली पन्ना की किलकिला नदी हुई जहरीली, दलदल में हुई तब्दील