MP News: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. ताजा मामला स्कूली शिक्षा से जुड़ा हुआ है. सागर जिले में एक मिडिल स्कूल की गजब तस्वीर सामने आई है. यहां पदस्थ शिक्षक की बजाय एक किराए का शिक्षक लगा हुआ है. जो  बच्चों को पढ़ाने के साथ ही बाकायदा स्कूल खोलता है और बन्द करता है. जब मीडिया में इसकी खबर आई तो शिक्षा विभाग हरकत में आया और जांच के निर्देश दिया.


सागर जिले की बंडा विधानसभा क्षेत्र के शासकीय माध्यमिक शाला मंजला में दो शिक्षक पदस्थ है. एक शिक्षक मझगवां प्राइमरी स्कूल में लगा दी गई है. वहीं एक टीचर मुन्नालाल साहू स्कूल में कभी कभार ही आते है. अक्सर लेट आते है. उन्होंने इस व्यवस्था का हल तलाशा और गांव के ही एक युवक कैलाश कुर्मी को लगा लिया. कैलाश स्कूल को समय से खोलने से लेकर समय पर बन्द करने और पढ़ाने का भी काम करते नजर आते है. 


Indore News: केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर बोले- नशा मुक्ति अभियान चलाएगी सरकार


शिक्षक के कहने पर करते है काम : कैलाश कुर्मी
सरकारी स्कूलों में नोनिहालो के भविष्य से कैसा खिलवाड़ हो रहा है इसका एक नमूना देखने को मिल रहा है. मजला ग्राम के ही निवासी कैलाश कुर्मी का कहना है कि स्कूल के जो टीचर मुन्ना लाल साहू हैं वो लेट आते हैं. इसलिए उनका कहना है कि स्कूल खोल लिया करे और काम किया करे. 


सरपंच ने लगाया टीचर पर आरोप
मजला गांव के सरपंच इंद्र सिंह बताते है कि बुरे हाल में स्कूल है. स्कूल में टीचर नहीं हैं और जो टीचर हैं भी वो कभी-कभी आते हैं. जिनका कोई समय नहीं होता है. इस मामले को लेकर जब मीडिया में चर्चा हुई तो सागर का शिक्षा विभाग जागा और स्कूल में पदस्थ मुन्ना लाल साहू की जांच के आदेश दिए. जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक के अनुसार इस तरह का मामला सामने आया है. ब्लाक शिक्षा अधिकारी और एक उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य की दो सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है. जो इसकी जांच करेगी. जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी.


UP News: बांदा जेल में भाई मुख्तार अंसारी से मिले अफजाल अंसारी, अब्बास पर लगे आरोपों पर दिया बड़ा बयान