MP News: मध्यप्रदेश की स्मार्ट सिटी सागर में सड़क की गुणवत्ता की पोल खुल गई. सीएम शिवराज ने दो महीने पहले करोड़ों रुपए की सड़क का लोकार्पण किया था. पेयजल पाइपलाइन फूटने से नगर निगम आयुक्त सह सीईओ स्मार्ट सिटी के बंगले में पानी भर गया. पहली बार पाइपलाइन में लीकेज से नगर निगम के ही सबसे बड़े अधिकारी का बंगला पानी-पानी हो गया. कल बुधवार की रात नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला के बंगले में बाढ़ जैसा नजारा दिखा.


बंगले के सामने क्रेक आने से सड़क भी धंस गई. करीब 12 फीट लंबा, 7 फीट चौड़ा और 4 फीट गहरा गड्डा सड़क में हो गया. ढलान होने की वजह से पाइपलाइन का पानी सीधा बंगले की ओर बहने लगा. करीब 10-15 मिनट तक पानी बहता रहा. पाइपलाइन फूटने और आयुक्त के बंगले में पानी भरने की सूचना निगम की जलप्रदाय शाखा को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कर्मियों ने पेयजल सप्लाई रोक दी.




सीएम से लोकार्पण कराने के फेर में गुणवत्ता का नहीं रखा ख्याल


गौरतलब है कि सड़क का लोकार्पण दो महीने पहले 26 नवंबर को ही हुआ है. स्मार्ट रोड-2 के तहत सड़क सिविल लाइन से तिली चौराहा तक बनाई गई है. सीएम से लोकार्पण कराने की जल्दबाजी में अधिकारियों ने आंखे मूंद लीं और इंजीनियरों ने शहर को ठेकेदारों के भरोसे छोड़ दिया. 26 नवंबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान सागर गौरव दिवस पर आए थे. सीएम से लोकार्पण कराने के फेर में मानकों को दरकिनार कर रातों रात सिविल लाइन से तहसील, तिली चौराहे तक की सड़क का निर्माण कर दिया गया. डक्ट, सीवर लाइन, निर्माण में पैरामीटर का ध्यान ही नहीं दिया गया. महज दो महीने बाद आधे घंटे की बारिश ने कलई खोल दी.




पाइपलाइन लीकेज होने से निगम कमिश्नर का बंगला पानी-पानी


मौके पर पहुंचे निगम के अमले ने बताया कि सुबह पेयजल सप्लाई पाइपलाइन मेंटेंनेंस में लगनेवाले समय पर ही निर्भर करेगा. पाइपलाइन लीकेज और निगम कमिश्नर के बंगले में पानी भरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भारी किरकिरी स्मार्ट सिटी की हो रही है. निगम कमिश्नर ने कहा कि पाइपलाइन पुरानी थी और अच्छा हुआ मेरे बंगले के सामने लीकेज हुआ.




उन्होंने बताया कि सड़क पहले बन गई थी. उसके नीचे पुरानी पाइपलाइन फूटने से पानी बंगले में घुसा. सड़क की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ सिर्फ मेरे बंगलो को नुकसान हुआ. किसी और के घर में होता तो ज्यादा तकलीफ होती. सागर शहर में स्मार्ट रोड के लिए करोड़ों का बजट रखा गया है. 


MP: कमलनाथ ने पूजा कर हाथ से 'हाथ जोड़ो' अभियान का किया आगाज, BJP की नीतियों को 'जनविरोधी' करार दिया